Advertisement
सिर्फ ग्राहक ही नहीं, बैंक के एजीएम भी एटीएम फ्राॅड के हुए शिकार
कोलकाता : महानगर में गत कुछ दिनों में ग्राहकों की जानकारी के बिना उनके अकाउंट से मोटी रकम निकाले जाने के मामले समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं. महानगर के विभिन्न थानों में लगातार आनेवाली शिकायतों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक महानगर में बुधवार तक इस तरह […]
कोलकाता : महानगर में गत कुछ दिनों में ग्राहकों की जानकारी के बिना उनके अकाउंट से मोटी रकम निकाले जाने के मामले समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं. महानगर के विभिन्न थानों में लगातार आनेवाली शिकायतों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक महानगर में बुधवार तक इस तरह के एटीएम फ्रॉड के 76 मामले थे, गुरुवार को इसकी संख्या बढ़कर 90 से ज्यादा हो गयी है.
गोलपार्क में जिस सरकारी बैंक के एटीएम में कारगुजारी की गयी थी, एक समय उस ब्रांच के मैनेजर व मौजूदा समय में पार्क स्ट्रीट में इसी बैंक के एजीएम अमर नाथ मंडल भी इस ठगी के शिकार हो गये. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के बिना उनके बैंक अकाउंट से 40 हजार रुपये दो किस्तों में निकाल लिये गये.
इस जानकारी के बाद उन्होंने भी थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस कर्मियों का कहना है कि एटीएम फ्रॉड के शिकार ग्राहकों में सिर्फ एजीएम ही नहीं, कई बैंक के अन्य कर्मचारी भी हैं. जो अपनी शिकायत लेकर थाने में आ रहे हैं. इधर, एक रेडियो जॉकी भी एटीएम फ्रॉड की शिकार बनी.
आरजे नीलांजना ने शिकायत में बताया कि उसका अकाउंट एक प्राइवेट बैंक में है. उनके अकाउंट से भी 50 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं. जबकि उन्होंने किसी को अपना एटीएम कार्ड नंबर भी नहीं बताया और ना हीं किसी को एटीएम कार्ड दिया. सब उनके पास सुरक्षित है. इस मामले की जांच के लिए गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement