Advertisement
विजय हत्याकांड में पत्नी भी गिरफ्तार
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत नवाघांटी निवासी तथा डाक बम विजय सिंह की हत्या के आरोप में बांका जिला पुलिस ने उसकी पत्नी राजनंदिनी देवी को गिरफ्तार कर लिया. उसके प्रेमी गुलशन कुमार तथा संटी उर्फ मनीष सिंह की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता में छापेमारी जारी है. इस मामले में सूइसा थाना पुलिस ने गुलशन […]
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत नवाघांटी निवासी तथा डाक बम विजय सिंह की हत्या के आरोप में बांका जिला पुलिस ने उसकी पत्नी राजनंदिनी देवी को गिरफ्तार कर लिया. उसके प्रेमी गुलशन कुमार तथा संटी उर्फ मनीष सिंह की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता में छापेमारी जारी है. इस मामले में सूइसा थाना पुलिस ने गुलशन के दो सहयोगियों आकाश कुमार तथा विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था.
दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो गया था. सोमवार को राजनंदिनी को सुईया थाना पुलिस ने बुलाया. जिसके बाद विजय के भाई अमित सिंह, चाचा नगेन्द्र सिंह, गंगा महतो उसे लेकर सुबह नौ बजे रवाना हुये थे. भाई अजय ने बताया कि सुईया थाना पुलिस ने राजनंदिनी देवी को गिरफ्तार कर लिया.
सनद रहे कि विजय का विवाह रामबांध सोनार पट्टी निवासी वचन सिंह की बेटी जनंदिनी से इस वर्ष 10 फरवरी को हुआ था. विवाह के एक माह के बाद विजय अहमदाबाद काम करने चला गया. उसके अहमदबाद जाते ही राजनंदिनी अपने मायके रामबांध चली आयी. विजय के साला अरूण सिंह का दोस्त गुलशन कुमार के साथ राजनंदिनी का विवाह के पहले से ही उसके प्रेम संबध था. शादी के बाद इनका अवैध संबध जारी रहा. अपने प्रेम को अंजाम देने के लिए उन दोनो ने विजय की हत्या की साजिश कर डाली.
विजय सात वर्षो से लगातार डाकबम जाता था. 25 जुलाई को डाक बम जाने के लिए घर सुबह निकला. जिसकी सूचना उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को पहले से दे दिया था. वह अपने गांव खडगपुर (मुंगेर) से 26 जुलाई को अपने दो साथी आकाश तथा विपिन उर्फ संटी के साथ रात्रि साढे नौ बजे जिलेबिया मोड पहुंच गया. जिलेबिया तथा कौआदह के बीच सुनसान जगह नीमाटांड में विजय को चाकू से घोप दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया.
शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण
दुर्गापुर. दुर्गापुर महिला थाना में मंगलवार को पीड़िता ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है कि युवक ढाई वर्षों से युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था एवं अब युवती संग शादी करने से इनकार कर रहा है. शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी पुतुल रूईदास पैसे से एटीएम मिस्त्री का काम करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement