Advertisement
उत्तरपाड़ा में छात्रों की शिकायत पर दो गिरफ्तार
हुगली : उत्तरपाड़ा के राजा प्यारी मोहन कॉलेज में रिश्वत लेकर छात्रों को दाखिला दिलाने का प्रस्ताव देनेवाले दो युवकों को तृणमूल छात्र परिषद के शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक काॅलेज छात्र समेत एक बाहरी युवक है. मामले पर अधिक जानकारी देते हुए एडीसीपी अमलान घोष ने बताया कि छात्राओं […]
हुगली : उत्तरपाड़ा के राजा प्यारी मोहन कॉलेज में रिश्वत लेकर छात्रों को दाखिला दिलाने का प्रस्ताव देनेवाले दो युवकों को तृणमूल छात्र परिषद के शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक काॅलेज छात्र समेत एक बाहरी युवक है. मामले पर अधिक जानकारी देते हुए एडीसीपी अमलान घोष ने बताया कि छात्राओं द्वारा की गयी शिकायत पर पुलिस हरकत में आयी और दो रिश्वतखोरों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस पकड़ में आये एक अभियुक्त का नाम संजू सिंह है. वह इसी कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष का छात्र है, जबकि दूसरा अभियुक्त शुभो बनर्जी है. वह बेगमपुर का रहनेवाला है. ये लोग छात्रों से मोटी रकम लेकर कॉलेज में दाखिला दिलाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने मिली शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में उत्तरपाड़ा के विधायक प्रवीर घोषाल ने बताया कि संंजू सिंह के फोन से पता चल पाया कि वह आरएसएस का समर्थक है . आज की घटना ने प्रमाणित कर दिया कि भाजपा और आरएसएस के लोग घूस लेकर दाखिला करानेे में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement