कोलकाता: भाजपा के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व नेता मुकुल रॉय नवंबर के पहले सप्ताह में भगवा पार्टी में शामिल किये जा सकते हैं. भाजपा सूत्रों ने बताया कि इस हफ्ते भाजपा के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के बाद रॉय के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की जा सकती है. मामले की जानकारी रखने वाले भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर भाषा को बताया, अगर सबकुछ ठीक रहा तो मुकुल रॉय नवंबर के पहले हफ्ते में हमारी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उन्हें कोलकाता या नयी दिल्ली में किसी भी जगह पार्टी में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इस पर रॉय की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते तक रॉय को पार्टी में शामिल करने को लेकर बंटी हुई भाजपा की राज्य इकाई, शीर्ष नेताओं की इच्छा के आगे झुक गयी है.