15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से टोटो चालक की मौत

तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से टोटो चालक की मौत

मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के नौवागढ़ी मस्जिद के पास घटित हुई घटना मुंगेर. मुंगेर–बरियारपुर मुख्य मार्ग स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ के पास बुधवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में टोटो चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हजरतगंज चौक, गली नंबर तीन निवासी 45 वर्षीय मो सलाम के रूप में हुई है. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मो सलाम पेशे से टोटो चालक था व इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. बुधवार को वह नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ के पास यात्रियों को उतारने गया था. यात्री उतारने के बाद वह सड़क किनारे टोटो खड़ा कर मुंगेर की ओर जाने वाले यात्रियों का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी, जिससे टोटो चालक व बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर पड़े. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल मो सलाम को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. तब तक मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके थे. एंबुलेंस से उसे लेकर भागलपुर के लिए रवाना हो गए. हालांकि, रास्ते में ही मो सलाम ने दम तोड़ दिया. वहीं, हादसे में घायल बाइक सवार युवक स्थानीय बताया जा रहा है, जिसका इलाज किसी निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. इधर, मो सलाम की मौत के बाद परिजन शव को लेकर मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मृतक बेहद गरीब परिवार से था. टोटो चलाकर अपनी पत्नी, तीन बेटे व चार बेटियों का पालन-पोषण करता था. अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel