15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy New Year 2026 Shayari: अपनों को भेजें दिल छू लेने वाली 10 शायरियां, पढ़ते ही दिल से निकलेगा ‘वाह’

Happy New Year 2026 Shayari: नए साल पर अपनों को भेजें दिल छू लेने वाली 10 बेहतरीन शायरियां. दोस्तों, परिवार और खास लोगों को WhatsApp, Facebook व Instagram पर भेजकर दें नए साल की शुभकामनाएं.

Happy New Year 2026 Shayari: न्यू ईयर की शुभकामनाएं हर कोई अपने अपने अंदाज में करता है. कोई किसी के लिए इमोश्नल कोट्स भेजता है तो कोई कविताएं भेजकर उन्हें नये साल का विश करता है. लेकिन ज्यादातर लोग शायरी के जरिये अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर 2026 में अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों या खास लोगों को कुछ अलग और यादगार संदेश देना चाहते हैं तो आपके लिए 10 ऐसे शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ते ही सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. आप इन शायरियों को WhatsApp, Facebook, Instagram या SMS के जरिये भेज सकते हैं.

Happy New Year 2026 की 10 बेहतरीन शायरियां

  1. नया साल, नई शुरुआत हो,
    हर दिन खुशियों की बरसात हो.
    पुराने गम भूल जाएं सारे,
    2026 आपके लिए खास हो.

2. बीते साल की यादें साथ रहें,
नए साल में सपने आबाद रहें.
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी,
हर दिन यूं ही शानदार रहें.

  1. हर सुबह नई उम्मीद लाए,
    हर शाम सुकून दे जाए.
    नया साल 2026 आपकी जिंदगी में,
    खुशियों का तोहफा लेकर आएं

Also Read: New Year Gift Ideas: न्यू ईयर पर प्रियजनों को तोहफे में देना है कुछ खास, तो इन गिफ्ट आइडियाज को जरूर करें ट्राई 

  1. न कोई दुख हो, न कोई मलाल,
    हर दिन बने खुशियों का जाल.
    नया साल मुबारक हो आपको,
    खुश रहे आपका हर एक ख्याल.
  1. पुराना साल गया सीख देकर,
    नया साल आया उम्मीद लेकर.
    मेहनत रंग लाए आपकी,
    हर ख्वाब पूरा हो सच्चाई बनकर

6. हंसते रहो मुस्कुराते रहो,
हर गम को दूर भगाते रहो.
नया साल 2026 में भी,
अपनेपन की मिठास बढ़ाते रहो.

  1. सफलता कदम चूमे आपके,
    खुशियां घर आए आपके.
    नया साल लाए ढेरों खुशियां,
    हर दिन सुनहरा हो आपका
  1. ना रहे कोई अधूरी बात,
    पूरे हों दिल के सारे जज्बात.
    नया साल 2026 आपको दे,
    खुशहाल जीवन की सौगात.
  1. जिंदगी में हो उजाला ही उजाला,
    हर सपना हो पूरा निराला.
    नया साल आपके लिए हो,
    खुशियों से भरा प्याला.
  1. नया साल लाए नई पहचान,
    मेहनत से बने आपकी शान.
    2026 में मिले आपको,
    सफलता, सुख और सम्मान.

Also Read: New Year 2026 Shubh Sanket: नए साल की सुबह मिल जाएं ये संकेत, तो समझ लें खुलने वाली है किस्मत

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel