Happy New Year 2026 Shayari: न्यू ईयर की शुभकामनाएं हर कोई अपने अपने अंदाज में करता है. कोई किसी के लिए इमोश्नल कोट्स भेजता है तो कोई कविताएं भेजकर उन्हें नये साल का विश करता है. लेकिन ज्यादातर लोग शायरी के जरिये अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर 2026 में अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों या खास लोगों को कुछ अलग और यादगार संदेश देना चाहते हैं तो आपके लिए 10 ऐसे शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ते ही सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. आप इन शायरियों को WhatsApp, Facebook, Instagram या SMS के जरिये भेज सकते हैं.
Happy New Year 2026 की 10 बेहतरीन शायरियां
- नया साल, नई शुरुआत हो,
हर दिन खुशियों की बरसात हो.
पुराने गम भूल जाएं सारे,
2026 आपके लिए खास हो.
2. बीते साल की यादें साथ रहें,
नए साल में सपने आबाद रहें.
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी,
हर दिन यूं ही शानदार रहें.
- हर सुबह नई उम्मीद लाए,
हर शाम सुकून दे जाए.
नया साल 2026 आपकी जिंदगी में,
खुशियों का तोहफा लेकर आएं
- न कोई दुख हो, न कोई मलाल,
हर दिन बने खुशियों का जाल.
नया साल मुबारक हो आपको,
खुश रहे आपका हर एक ख्याल.
- पुराना साल गया सीख देकर,
नया साल आया उम्मीद लेकर.
मेहनत रंग लाए आपकी,
हर ख्वाब पूरा हो सच्चाई बनकर
6. हंसते रहो मुस्कुराते रहो,
हर गम को दूर भगाते रहो.
नया साल 2026 में भी,
अपनेपन की मिठास बढ़ाते रहो.
- सफलता कदम चूमे आपके,
खुशियां घर आए आपके.
नया साल लाए ढेरों खुशियां,
हर दिन सुनहरा हो आपका
- ना रहे कोई अधूरी बात,
पूरे हों दिल के सारे जज्बात.
नया साल 2026 आपको दे,
खुशहाल जीवन की सौगात.
- जिंदगी में हो उजाला ही उजाला,
हर सपना हो पूरा निराला.
नया साल आपके लिए हो,
खुशियों से भरा प्याला.
- नया साल लाए नई पहचान,
मेहनत से बने आपकी शान.
2026 में मिले आपको,
सफलता, सुख और सम्मान.
Also Read: New Year 2026 Shubh Sanket: नए साल की सुबह मिल जाएं ये संकेत, तो समझ लें खुलने वाली है किस्मत

