मालदा: अवैध संबंध के संदेह में सालिसी सभा में तीन माह की गर्भवती आदिवासी महिला का सिर मुंड़वाकर और गले में जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाने की घटना सामने आयी है. आरोप है कि पंचायत के कई दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया. महिला के साथ शारीरिक बदसलूकी भी की गयी. इतना ही नहीं, दबंगों ने महिला को डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना भी भरने का फरमान है. सालिसी सभा में दबंगों के इस प्रकार के तालिबानी फतवा जारी करने को लेकर गाजोल थाना क्षेत्र के पहाड़विटा गांव में तनाव फैल गया है.
सोमवार रात को पहाड़विटा गांव में स्थानीय सात दबंगों की मौजूदगी में यह सालिसी सभा हुई. इस सभा में महिला का किसी गैर पुरुष से संबंध रखने के आरोप में सिर मुंडवा दिया. इसके बाद मंगलवार सुबह को इस महिला को पुन: घर से निकालकर जूता की माला पहनाकर गांव में घुमाया. इस घटना को लेकर पीड़िता ने सात लोगों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.
क्या कहती है महिला : दर्ज मुकदमा में इस आदिवासी महिला ने बताया कि उसका पति व एक संतान है. वर्तमान में वह तीन माह की गर्भवती है. गत रविवार को वह गाजोल स्टैंड से बाजार कर पहाड़विटा गांव लौट रही थी. बस में काफी भीड़ होने से इस महिला की सीट के पास एक युवक सट कर बैठा था. यह दृश्य गांव के कई दिग्गजों ने देख लिया, इसके बाद इन्हें इस महिला के उस युवक के साथ अवैध संबंध का संदेह हुआ. इसके बाद ही रविवार को गांव के आरोपी सात दिग्गजों खिटकांदू कोड़ा, जोतिन कोड़ा, लालन कोड़ा, बुक्का कोड़ा, करल कोड़ा, संजय कोड़ा व अंजन कोड़ा ने इसे लेकर हंगामा मचाना शुरू किया. इस महिला का आरोप है कि रविवार रात को एक खाली जगह में इन सात लोगों ने सालिसी सभा बुलाई. उसी समय मुझे बुलवाया गया. पति के रोजगार के लिए अन्य राज्य में रहने से वह खुद अपने बच्चे को लेकर सालिसी सभा में पहुंची. बाद में इस संबंध में जानकारी मिलने पर इस महिला के माता-पिता वहां पहुंचे. लेकिन तबतक इन दबंगों ने इस महिला का सिर मुंडवा दिया. आरोप है कि विरोध करने पर इनलोगों ने छेड़खानी शुरू कर दी. इतना ही नहीं इस परिवार को डेढ़ लाख का जुर्माना भरने की शर्त पर गांव में रहने देने की बात बताई गई. महिला ने बाताया कि मंगलवार को इन सात दिग्गजों ने फिर से रुपयों के लिए दबाव डालना शुरू किया. विरोध करने पर उसे जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया.
क्या कहती है पीड़िता की मां
पीड़ित महिला की मां की शिकायत है कि बेटी व दामाद की कुछ जमीन है. इस जमीन को हथियाने के लिए पंचायत के ये दबंग बेटी पर इस तरह से लांछन लगाकर गांव से निकालने की साजिश कर रहे हैं. इस घटना के बाद से मेरी बेटी पूरी तरह से टूट चुकी है. इस घटना को लेकर इन सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है.
क्या कहती हैं विधायक
गाजोल की तृणमूल विधायक दिपाली विश्वास ने बताया कि इस तरह की घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. एक महिला के साथ इस तरह का आचरण करने वालों कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, इस संबंध में पुलिस को कहा गया है.