Gita Path in Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार को एक बार फिर सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया गया है. इससे पहले 24 अक्तूबर 2023 को भी यहां गीता पाठ का आयोजन किया जा चुका है. उस वक्त इसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे. हालांकि इस बार आयोजकों का कहना है कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होनेवाले इस वृहद आयोजन में पांच लाख लोग सामूहिक गीता का पाठ करेंगे. इस कार्यक्रम से पहले शनिवार को ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता नजर आया. हजाराें लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महानगर पहुंच गये हैं. कार्यक्रम का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. देखें वीडियो.
#WATCH | West Bengal | Sanatan Sanskriti Sansad organizes Lokkho Kanthe Gita Path where 5 lakh people will recite the Holy Bhagwat Gita at Brigade Parade Ground in Kolkata
— ANI (@ANI) December 7, 2025
(Video Source: Sanatan Sanskriti Sansad Media Dept) pic.twitter.com/fXB4cAkSZl
बताया गया कि राजधानी में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित देशभर की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. हालांकि, इस कार्यक्रम से सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के नेता दूर ही रहेंगे.
नेपाल और बांग्लादेश से भी संतों को आमंत्रित किया गया
इससे पहले नवद्वीप, कोलकाता और सिलीगुड़ी में गीता यज्ञ सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है. इस बार असम, त्रिपुरा, दिल्ली के अलावा बिहार और ओडिशा समेत कई राज्यों से लोगों के आने की उम्मीद है. नेपाल और बांग्लादेश से भी संतों और गीता प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है. ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कार्यक्रम के लिए 25 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं और पूरा परिसर अर्ध-चंद्राकार आकार में तैयार किया गया है. आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों को गीता की एक प्रति निःशुल्क दी जाएगी.
राज्यपाल, बाबा रामदेव सहित पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार को ‘हिंदुओं के आध्यात्मिक जागरण’ के लिए भगवद् गीता का पाठ आयोजित किया गया है जिसमें करीब पांच लाख श्रद्धालु शामिल होंगे. आयोजकों की ओर से यह दावा किया गया है. आयोजकों का दावा है कि गीता पाठ में अन्य लोगों के अलावा योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा गया
कार्यक्रम के आयोजक ‘सनातन संस्कृति संसद’ (विभिन्न मठों के आध्यात्मिक गुरुओं का एक संगठन) के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस के भी ‘एक साथ पांच लाख गीता पाठ’ नामक कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. रामदेव, धार्मिक गुरु धीरेन्द्र शास्त्री और कार्तिक महाराज इस अवसर पर मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे और गीता पाठ में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के अलावा, हमने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा है, लेकिन उनके कार्यालय ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.

