Advertisement
मुंबई से सोना चोरी के आरोप में दंपती गिरफ्तार
तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड का निर्देश कोलकाता : अशोकनगर थाना की पुलिस ने मुंबई से सोना चोरी करने के आरोप में एक दंपती को गिरफ्तार कर बारासात कोर्ट में पेश किया़ अदालत ने दोनों को तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई भेजने का निर्देश दिया है़ उक्त आरोपियो के नाम जीतेन्द्र (37) अौर […]
तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड का निर्देश
कोलकाता : अशोकनगर थाना की पुलिस ने मुंबई से सोना चोरी करने के आरोप में एक दंपती को गिरफ्तार कर बारासात कोर्ट में पेश किया़ अदालत ने दोनों को तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई भेजने का निर्देश दिया है़ उक्त आरोपियो के नाम जीतेन्द्र (37) अौर रीना खातून (25) है़ं दोनों पर मुंबई से तीन किलो स्वर्ण आभूषण चोरी करने के आरोप है़ प्राप्त खबरों के अनुसार, जीतेन्द्र मुम्बई का रहनेवाला है और रीना अशोकनगर के भुकुंडा ग्राम पंचायत समूद्रपुर इलाके की रहनेवाली है़
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक आभूषण व्यापारी ने गत 21 जुलाई को थाने में दाेनों के खिलाफ अाभूषण चोरी करने की लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जीतेन्द्र एक स्वर्ण व्यापारी के पास काम करता था अौर रीना मुंबई में एक बार में काम करती थी. वहीं दोनों की जान पहचान हुई थी़
कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली़ बताया गया कि रंजीत मौका पाकर व्यापारी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर रीना के साथ कोलकाता भाग आया.
मुंबई पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन को ट्रैक किया तो पता चला कि वे अशोकनगर थाना क्षेत्र के हिजीलिया इलाके में रह रहे है़ं उसके बाद मुंबई पुलिस ने अशोकनगर थाने के अधिकारियों से संपर्क कर दोनों को गिरफ्तार करने में सहयोग करने को कहा़ अशोकनगर थाना की पुलिस ने बुधवार रात भुकुंडा पंचायत के समुद्रपुर इलाके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया़ पूछताछ में दोनों ने बताया कि चोरी के आभूषण उन्होंने बेच दिये है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement