चर्चित उमेश पाल हत्याकांड और उनके दो सरकारी गनर की हत्या समेत कई अपराधिक मामले में सलाखों के पीछे कैद कुख्यात माफिया अतीक का बेटा अली बाहरी दुनिया के बारे में जानना चाहता है. इसके लिए उसने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर टीवी की मांग की है.जेल प्रशासन ने इस बारे में अपना जवाब कोर्ट में दाखिल कर दिया है, जिसमें कहा गया है जेल के सुविधाओं में अंदर ऐसी कोई सुविधा होने का प्रबंध नहीं है.
माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद सेंट्रल जेल नैनी के हाई सिक्योरिटी बैरक में काफी समय से बंद है. उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल होने के साथ ही रंगदारी मांगने सहित कई मुकदमे उस पर दर्ज हैं. गैंगस्टर का भी केस लिखा गया है, जिसमें वह गैंग का लीडर है. सलाखों की पीछे बंद अली अहमद की हर गतिविधि पर हर समय सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाती है.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक नैनी सेंट्रल जेल का कहना है….
वरिष्ठ जेल अधीक्षक नैनी सेंट्रल जेल रंग बहादुर का कहना है कि दो महीने पहले अभियुक्त अली अहमद की ओर से कोर्ट में इसके संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसका जवाब कोर्ट में दाखिल किया जा चुका है. जेल मैनुअल में ऐसी कोई विशेष सुविधा नहीं है, जो उसे प्रदान की जाए.