23.1 C
Ranchi
Advertisement

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री धू-धू कर जल उठी, लाखों का सामान खाक, देखें वीडियो

UP News: करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. हालांकि, तब तक फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो चुके थे.

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-9 स्थित ढकिया गांव की एक हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, जिसकी मुख्य वजह गर्मी की तीव्र लहर (हीट वेव) हो सकती है. फिलहाल, राहत की खबर यह है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है.

फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

इस फैक्ट्री में मेटल से घर की सजावट के लिए उत्पाद तैयार किए जाते हैं. आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. अग्निशमन अधिकारी अनुराग तोमर ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कुल 8 दमकल गाड़ियों की सहायता ली गई, जिनमें गजरौला, अमरोहा और मुरादाबाद से दो-दो तथा सीएल गुप्ता फैक्ट्री से भी दो दमकलें भेजी गईं.

यह भी पढ़ें- दलित होकर मैरिज हॉल में कैसे की शादी… लाठी-डंडे से हुई मारपीट, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- शामली में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, देखें वीडियो

लाखों के सामान जलकर खाक

करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. हालांकि, तब तक फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो चुके थे. फायर विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. अधिकारी फिलहाल इसे शॉर्ट सर्किट से हुई दुर्घटना मान रहे हैं, लेकिन विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही सटीक कारण सामने आएगा.

यह भी पढ़ें- हेट स्पीच मामले में गई अब्बास अंसारी की विधायकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel