24.1 C
Ranchi
Advertisement

शामली में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, देखें वीडियो

UP News: जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर एसपी राम सेवक गौतम और जीआरपी पुलिस की टीम पहुंची. अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक पर पड़े भारी मलबे को हटाया.

UP News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंगलवार देर रात एक ट्रेन हादसा टल गया. ट्रेन ड्राइवर की सतर्कता ने पटरी से उतारने वाली साजिश को नाकाम कर दिया. दरअसल, कुछ अराजक तत्वों ने ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची थी. इस दौरान अज्ञात लोगों की तरफ से ट्रेन की पटरी पर लोहे और सीमेंट की पाइप रखी गई थी.

अराजक तत्वों ने ट्रेन की पटरी पर रखी पाइपें

यह साजिश शामली और बलवा रेलवे स्टेशन के बीच रची गई थी. इस दौरान अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लगभग 15 फीट लंबा लोहे की 10 फीट लंबा सीमेंट की पाइप को रखा था. साथ ही अज्ञात लोगों ने कई पत्थरों को भी रेलवे ट्रैक पर रखा था. लेकिन ट्रेन ड्राइवर समय रहते ब्रेक लगाकर हादसे को टाल दिया.

यह भी पढ़ें- हेट स्पीच मामले में गई अब्बास अंसारी की विधायकी

यह भी पढ़ें- यूपी में बर्ड फ्लू का मंडरा रहा खतरा, इन इलाकों में फैला संक्रमण

कड़ी मेहनत के बाद रास्ता हुआ साफ

जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर एसपी राम सेवक गौतम और जीआरपी पुलिस की टीम पहुंची. अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक पर पड़े भारी मलबे को हटाया. करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रास्ता साफ हुआ और ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ा दिया गया. ट्रेन में मौजूद सैकड़ों यात्रियों ने चैन की सांस ली और इस सतर्कता के लिए अधिकारियों का आभार जताया.

पुलिस हर पहलू की कर रही जांच

रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध गतिविधियों को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह किसी शरारती समूह की करतूत हो सकती है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. ट्रैक से छेड़छाड़ की यह साजिश न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है, बल्कि यह राष्ट्रीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने जैसा गंभीर अपराध भी माना जाता है.

यह भी पढ़ें- बदमाश विवेक यादव मुठभेड़ में घायल, पत्नी के कहने पर चलाई गोली

ड्राइवर की मुस्तैदी ने बचाई सैकड़ों जानें

पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है. इस पूरे मामले में ट्रेन चालक की सतर्कता की जमकर प्रशंसा हो रही है, जिनकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा सकी. घटना के बाद रेलवे और पुलिस विभाग अतिरिक्त सतर्क हो गया है और ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel