29.3 C
Ranchi
Advertisement

बदमाश विवेक यादव मुठभेड़ में घायल, पत्नी के कहने पर चलाई गोली

UP News: पुलिस की मौजूदगी देखकर विवेक ने बाइक कच्चे रास्ते की ओर मोड़ दी, लेकिन कुछ दूरी पर बाइक फिसल गई. इसके बाद पायल के उकसाने पर विवेक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

UP News: मुजफ्फरनगर में रविवार सुबह एक हाई-प्रोफाइल आपराधिक साजिश नाकाम हो गई जब थाना सिविल लाइन पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की कार्रवाई में बदमाश विवेक उर्फ गोलू यादव घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी पायल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

बड़े अपराधी को छुड़ाने की थी साजिश

सीओ सिटी राजू साव के मुताबिक, विवेक और उसकी पत्नी पायल बाइक पर सवार होकर पंजाब की ओर जा रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दंपत्ति किसी बड़े अपराधी को कस्टडी से छुड़ाने की योजना बना रहा है. सूचना के आधार पर संधावली अंडरपास के पास चेकिंग अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ें- MP-MLA की तर्ज पर होंगे पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, यूपी सरकार ने शुरू की तैयारी

यह भी पढ़ें- चार बहुओं की सास 30 साल के प्रेमी संग फरार, कीमती जेवर भी ले गई साथ

पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस की मौजूदगी देखकर विवेक ने बाइक कच्चे रास्ते की ओर मोड़ दी, लेकिन कुछ दूरी पर बाइक फिसल गई. इसके बाद पायल के उकसाने पर विवेक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया.

हथियार और मिर्ची पाउडर बरामद

मौके से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल, कारतूस, मिर्ची पाउडर और मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस का कहना है कि मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल संभावित हमले या भागने की योजना में किया जाना था. फिलहाल, घायल विवेक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पायल से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे किस अपराधी को छुड़ाने जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- ‘प्रदेश क्या चलाएंगे…’ नए डीजीपी की नियुक्ति पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel