UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश सरकार अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को सीधे जनता से कराने की तैयारी में जुट गई है. वर्तमान में यह चुनाव निर्वाचित सदस्यों के जरिए कराया जाता है, लेकिन अब सांसद और विधायक की तर्ज पर इन पदों के लिए भी आम जनता से सीधा मतदान कराने पर विचार किया जा रहा है.
सरकार भेजेगी केंद्र सरकार को प्रस्ताव
सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में राज्य सरकार जल्द ही एक विस्तृत प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज सकती है. माना जा रहा है कि अगर केंद्र से मंजूरी मिलती है, तो आगामी पंचायत चुनावों में यह नई प्रक्रिया लागू हो सकती है.
यह भी पढ़ें- चार बहुओं की सास 30 साल के प्रेमी संग फरार, कीमती जेवर भी ले गई साथ
यह भी पढ़ें- ‘प्रदेश क्या चलाएंगे…’ नए डीजीपी की नियुक्ति पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
मंत्री ओपी राजभर ने दी जानकारी
प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इस पहल की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की है. राजभर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा जाए, जिससे नई प्रणाली की तैयारी समय रहते पूरी की जा सके. ओम प्रकाश राजभर के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सुझाव से सहमति जताई है और प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है.
अमित शाह से हो चुकी है चर्चा
मंत्री ओपी राजभर ने यह भी बताया कि इस मुद्दे पर वे पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मिल चुके हैं, जहां शाह ने राज्य सरकार से औपचारिक प्रस्ताव भेजने को कहा था. इस मुलाकात के दौरान SBSP के राष्ट्रीय महासचिव और राजभर के पुत्र अरविंद राजभर भी मौजूद थे.
जनता की भागीदारी और ज्यादा होगी मजबूत
ऐसे में यह प्रस्ताव लागू होता है, तो यह पंचायत चुनाव प्रणाली में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है, जिससे ग्रामीण स्तर की राजनीति में सीधा जनसंपर्क और भागीदारी और भी मजबूत हो सकेगी.
यह भी पढ़ें- 1 जून से बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने जिले की कीमत