Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में एक दलित लड़की की शादी के दौरान जातिगत हमले की गंभीर घटना सामने आई है. पुलिस के अनुसार, रसड़ा कस्बे में स्थित एक मैरिज हॉल में 30 मई को आयोजित विवाह समारोह के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मल्लाह टोली के लोगों ने किया हमला
घटना को लेकर रसड़ा कोतवाली में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि मिशन रोड निवासी राघवेन्द्र गौतम की बहन की शादी समारोह में रात करीब साढ़े 10 बजे मल्लाह टोली के चार लोगों अमन साहनी, दीपक साहनी, राहुल और अखिलेश ने लगभग 15-20 अज्ञात लोगों के साथ धावा बोला.
यह भी पढ़ें- शामली में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- हेट स्पीच मामले में गई अब्बास अंसारी की विधायकी
लाठी-डंडो से किया हमला
शिकायत के अनुसार, हमलावर लाठी, डंडे, रॉड और पाइप से लैस थे और गाली-गलौज करते हुए यह आपत्ति जता रहे थे कि दलित जाति के लोग मैरिज हॉल में शादी कैसे कर सकते हैं. विरोध करने पर उन्होंने समारोह में मौजूद मेहमानों पर हमला कर दिया. हमले में अजय कुमार और मनन कांत नामक दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान आरोपियों ने 8 हजार की नकदी समेत मोबाइल लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- यूपी में बर्ड फ्लू का मंडरा रहा खतरा, इन इलाकों में फैला संक्रमण
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
कोतवाली प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि राघवेन्द्र गौतम की तहरीर के आधार पर अमन साहनी, दीपक साहनी, राहुल और अखिलेश सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बलिया (रसड़ा) की शादी में बवाल
— Raghavendra Nath Mishra (@RaghavendraITV) June 1, 2025
स्वयंवर मैरिज हाल में 20 दबंगों ने बरातियों और घरातियों पर लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर दिया। दुल्हन का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल से रेफर करना पड़ा। मोबाइल व नकदी भी लूटी गई। मामला CCTV में कैद, FIR दर्ज कर जांच जारी।#Ballia pic.twitter.com/2OhypLinPJ