26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधी रात में गोलियों से गूंज उठी सड़कें, 2 एनकाउंटर, 3 बदमाश फरार

Ballia News: मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में बलिया जिले के कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों में दो आरोपियों का एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है.

Ballia News: बलिया जिले के कोतवाली पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 2 शातिर बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. दोनों घटनाएं करीब डेढ़ घंटे के अंतराल पर हुईं.

पहली मुठभेड़

दरअसल, अपराध पर शिकंजा कसने के लिए कोतवाली पुलिस जांच अभियान चला रही थी. इसी बीच पहली मुठभेड़ बुधवार तड़के करीब डेढ़ बजे जगन्नाथ चौधरी तिराहा से ददरी मेला मार्ग के पास हुई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश की पहचान रवि प्रकाश पांडेय उर्फ रोहित पांडेय पुत्र उमेश चंद्र पांडेय, निवासी परसिया, वर्तमान में सतनी सराय, भृगु आश्रम के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें- 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के आरोपी का एनकाउंटर, गोद में उठाकर ले गई पुलिस, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- 28 मई को जारी हुईं LPG सिलेंडर की नई दरें, जानें आपके जिले का भाव

आरोपी के कब्जे से ये सामान बरामद

पुलिस को घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और दो कारतूस के साथ एक बाइक बरामद हुई. इसके अलावा, आरोपी के दो सहयोगी फरार होने में सफल रहे. फरार होने वाले आरोपियों की पहचान आशुतोष यादव और आशु यादव के रूप में हुई है, जो कि भृगु आश्रम और जमुआ के निवासी हैं.

दूसरी मुठभेड़

पुलिस और अपराधियों के बीच दूसरी मुठभेड़ रात करीब 2 बजे माल्देपुर मोड़ तिराहे के पास हुई. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश की पहचान मुकेश कुमार सिंह उर्फ अंशु सिंह पुत्र दिलीप सिंह, निवासी पियरौटा जिला बलिया के रूप में हुई. इस मुठभेड़ में एक आरोपी भागने में सफल रहा. भागने वाले आरोपी की पहचान रोहित वर्मा उर्फ सरल, निवासी देवरिया खुर्द के रूप में हुई है.

संबंधित धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. तीनों फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. इसके अलावा, पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है.

यह भी पढ़ें- UP के 23 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, पूर्वी यूपी में IMD ने जारी की चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel