UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. मटौंध थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 36 किलोग्राम से अधिक अवैध गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह की खास बात यह है कि इसका मुख्य आरोपी अलखराम कुशवाहा ने जानबूझकर उड़ीसा में शादी कर तस्करी का नेटवर्क खड़ा किया.
शादी में बदला संबंध
पुलिस के अनुसार, अलखराम हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसने ओडिशा के सोनपुर जिले में रहने वाले सोना रतन राणा की बेटी से शादी किया था. शुरुआत में अलखराम की सोना रतन से मुलाकात गांजा तस्करी के सिलसिले में हुई थी, जो धीरे-धीरे संबंधों में बदलकर शादी तक पहुंची.
यह भी पढ़ें- ‘भावनाओं को इस सीमा तक नहीं…’ पीएम मोदी पर अभद्र पोस्ट के मामले में हाई कोर्ट सख्त
यह भी पढ़ें- ‘करीब 3 साल से…’ सांसद प्रिया सरोज ने सगाई के बाद किया भावुक पोस्ट
गांजा तस्करी का खड़ा किया रैकेट
शादी के बाद अलखराम ने अपने ससुर सोना रतन राणा और उसके भतीजों शिवप्रसाद एवं विशेषण राणा के साथ मिलकर गांजा तस्करी का रैकेट खड़ा किया. चारों आरोपी उड़ीसा से गांजा ट्रेन के जरिए बिहार और मध्य प्रदेश के रास्ते बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर जिलों तक पहुंचाते थे.
मामले की जांच जारी
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए तस्करों में तीन ओडिशा के निवासी हैं, जबकि मुख्य आरोपी अलखराम यूपी का है. पुलिस ने बताया कि अलखराम के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बांदा एसपी मीडिया सेल के अनुसार, मामले की गहराई से जांच की जा रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें- सज-धजकर आई बारात, लेकिन दाढ़ी ने बिगाड़ा सारा जश्न, बिना सात फेरे के लौटना पड़ा वापस