Rinku Singh Priya Saroj Engagement: टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज ने बीते दिन रविवार को सगाई कर ली. इस मौके पर राजनीतिक और खेल जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव भी विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए. इनके अलावा, पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव भी मौजूद रहे.
सांसद प्रिया सरोज ने X पर किया भावुक पोस्ट
सगाई के बाद प्रिया सरोज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पल को साझा करते हुए भावुक पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि यह दिन हमारे दिलों में लंबे समय से बसा है. लगभग तीन साल से हर पल इस दिन का इंतजार था. अब सगाई पूरे दिल से और हमेशा साथ रहने के लिए हो गई. प्रिया ने इस पोस्ट के साथ रिंकू सिंह के साथ चार तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें से पहली तस्वीर में वह काफी भावुक नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- सज-धजकर आई बारात, लेकिन दाढ़ी ने बिगाड़ा सारा जश्न, बिना सात फेरे के लौटना पड़ा वापस
This day has been in our hearts for so long – almost three years – and the wait was worth every second🫶
— Priya Saroj (@PriyaSarojMP) June 8, 2025
Engaged – with full hearts and a forever to go.💍❤️ pic.twitter.com/kEvWsaSUu5
300 से ज्यादा आए खास मेहमान
सगाई समारोह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. होटल में केवल 300 विशेष मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था, जिनके लिए बारकोड स्कैनिंग वाले पास जारी किए गए थे. कार्यक्रम स्थल के भीतर और बाहर निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ पुलिस बल भी तैनात रहा. VIP मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष सुरक्षा टीम को भी हाई अलर्ट पर रखा गया था.