Hardoi News: हरदोई पुलिस ने फर्जी शादी कर ठगी का शिकार करने वाले गिरोह की तीन महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि अब तक गिरोह ने 13 से अधिक युवकों को ठगी का शिकार बनाया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश हरदोई पुलिस लगातार कर रही है. गिरफ्तार हुई महिलाओं से काफी गहने और नकदी बरामद हुई है.मामला 23 जनवरी 2025 का है. नीरज गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. प्रमोद नामक व्यक्ति अपनी पोती पूजा से शादी कराने के बहाने नीरज को हरदोई के रजिस्ट्रार कार्यालय ले गया. वहां विवाह के कागजात तैयार करवाए गए. नीरज ने पूजा को नगदी रुपए और गहने सौंपे. इसके बाद पूजा और प्रमोद दोनों वहां से नीरज को चपत लगाकर फरार हो गए.
इसके बाद पुलिस ने तीन महिलाओं पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कान के कुंडल, एक नाक की नथ और 2,750 रुपये कुल नकद बरामद हुए हैं. पुलिस के पूछताछ के दौरान यह पता चला कि गिरोह का निशाना अविवाहित युवक होते थे. गैंग में प्रमोद का कार्य ऐसे अविवाहित युवकों की तलाश करना होता था. सुनीता और आशा दोनों रिश्तेदार बनकर शादी तय करवाने का काम करतीं थीं. पूजा दुल्हन बनकर युवक को विश्वास दिलाकर झांसे में लेती थी. फिर सब मिलकर पैसे और गहने लेकर फरार हो जाते थे.
इन अभियुक्तों के खिलाफ हरपालपुर थाने में भी पहले से एक मामला दर्ज है. वहां नशीला पदार्थ देकर घर से गहने और नकदी की चोरी की गई थी. पुलिस के अनुसार गिरोह ने कई अन्य जिलों में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया हैं. पुलिस फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगी है.