Pakistani Spy: हरियाणा के पानीपत में ISI एजेंट नोमान इलाही की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे पानीपत की CIA फर्स्ट की टीम ने दो गाड़ियों के काफिले के साथ नोमान इलाही को कैराना पहुंची. इस दौरान स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में टीम ने नोमान के घर का ताला तोड़कर पूरी तलाशी ली. जहां पुलिस को कई संदिग्ध कागजात मिले.
कई संदिग्ध कागजात बरामद
दरअसल, कैराना के बाजार बेगमपुरा के रहने वाले नोमान इलाही को 3 दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस को पूछताछ में खूफिया नेटवर्क से जुड़े कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे. घर में ली गई तलाशी में पुलिस को अलग-अलग लोगों के 8 पासपोर्ट और कई दस्तावेज बरामद हुए. पुलिस ने सभी कागजात को जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी एजेंट नोमान इलाही आतंकवादी इकबाल काना को कई अहम जानकारियां भेजने का काम कर रहा था.
यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग का नया फरमान, इतने दिन स्कूल नहीं गया बच्चा, तो हो जाएगा ड्रॉप आउट
यह भी पढ़ें- पंचायत भवन अब होगा ग्राम सचिवालय, ग्राम सहायकों को दिया जाएगा तकनीकी ज्ञान
श्रीनगर जाने की थी प्लानिंग
पुलिस जांच में यह अहम खुलासा हुआ है कि ISI एजेंट नोमान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत श्रीनगर भेजने की प्लानिंग थी. उसके मोबाइल से मिली व्हाट्सएप चैट में यह खुलासा हुआ कि उसे सेना से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी श्रीनगर से भेजने के निर्देश दिए गए थे. इसके बदले में नोमान को हर सूचना के लिए मोटी रकम देने और आर्थिक रूप से मालामाल करने का लालच दिया गया था. आरोपी के पास पाकिस्तान से खाते में हवाले के जरिए पैसा आता था.
यह भी पढ़ें- सपा नेता रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह पर की जातिसूचक टिप्पणी, कहा- ‘हरियाणा की…’ देखें वीडियो