Ramgopal Yadav Controversial Remarks on Vyomika Singh: ऑपरेशन सिंदूर की शौर्यगाथा का प्रतीक बनीं देश की दो बहादुर महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर नेताओं की असंवेदनशील टिप्पणियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पहले मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर विवादास्पद बयान दिया. इसके बाद गुरुवार को मुरादाबाद में सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर नया विवाद खड़ा कर दिया है.
व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव- रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव गुरुवार को बिलारी के देवरी दिनौरा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने कर्नल सोफिया पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के बयान को गलत करार दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी विंग कमांडर व्योमिका सिंह को राजपूत समझकर कोई टिप्पणी नहीं. इतना कहने के बाद सांसद रामगोपाल यादव व्योमिका सिंह पर जातिगत टिप्पणी करने लगे. उन्होंने कहा कि “व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं, जो कि…”
व्योमिका सिंह “हरियाणा” की " चमा₹ " हैं।
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) May 15, 2025
~~ सपा सांसद राम गोपाल यादव।
क्या " चमा₹ " जरूरी था ,, क्या यह “दलितों” का अपमान नहीं है? pic.twitter.com/eIXgg0BewM
ऑपरेशन सिंदूर में शामिल अधिकारियों की बताई जाति
रामगोपाल यादव ने कर्नल सोफिया कुरैशी को मुस्लिम, और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल एयर मार्शल एके भारती को पूर्णिया का यादव बताते हुए कहा कि यह पूरा युद्ध PDA यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले अधिकारियों ने लड़ा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब युद्ध की अगुवाई इन वर्गों के सैनिकों ने की, तो भाजपा किस आधार पर इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है?