Meerut Murder : सौरभ राजपूत की हत्या के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल जेल में बेचैन हैं. दोनों को नशा नहीं मिलने के कारण रात को नींद नहीं आ रही है. उनकी नींद तक हराम हो गई है. जेल अधिकारियों की ओर से यह दावा किया जा रहा है. स्थानीय अदालत द्वारा मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इसके बाद बुधवार से दोनों चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जेल के सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों बहुत ज्यादा तनाव में दिख रहे हैं. एक सूत्र ने बताया, ‘‘मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. दोनों खाने-पीने में भी ना-नुकुर कर रहे हैं.’’ उनकी इस हालत पर कई तरह की बातें कहीं जा रही हैं. जेल अधिकारी मुस्कान और साहिल का नशे का आदी होना, इसकी वजह बताते हैं.
नशा नहीं मिलने के कारण मुस्कान और साहिल बेचैन
अधिकारियों का कहना है कि जेल में आने के बाद नशीला पदार्थ नहीं मिलने से उनकी हालत बिगड़ने लगी है और दोनों को बेचैनी, घबराहट तथा दौरे पड़ने लगे हैं. जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा का कहना है कि साहिल और मुस्कान दोनों काफी समय से नशे का सेवन कर रहे हैं, ऐसे में अब मादक पदार्थों के नहीं मिलने के कारण बेचैनी की दिक्कत हो रही है और उन्हें रात को नींद भी नहीं आ रही है.
दोनों आरोपियों से कोई मिलने नहीं आया जेल में
शर्मा ने बताया, ‘‘जेल प्रशासन ने मुस्कान को 12 नंबर बैरक और साहिल को 18 नंबर बैरक में रखा है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है. उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं और धीरे-धीरे उनके शरीर से नशे का असर कम करने की कोशिश की जा रही है.’’ उन्होंने बताया कि साहिल और मुस्कान नशा करते हैं जिसका खुलासा पुलिस जांच में भी हो चुका है. एक सूत्र ने बताया कि जेल में बंद होने के बाद से दोनों आरोपियों से कोई मिलने नहीं आया.
यह भी पढ़ें : Meerut Murder: मुस्कान और साहिल की हिमाचल प्रदेश के कसोल में अजीब थी एक्टिविटी! होटल में भी बोला था झूठ
मेरे माता-पिता मुझसे नाराज : मुस्कान
मुस्कान का कहना है कि इस घटना के बाद से ही “मेरे माता-पिता मुझसे नाराज हैं, कोई भी मेरा मुकदमा लड़ने नहीं आएगा. इसलिए मुझे सरकारी वकील चाहिए जो अदालत में मेरा मुकदमा लड़ सके.” यह जानकारी रविवार को वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने दी.