39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Lulu Mall Lucknow: राजधानी लखनऊ में खुल गया देश सबसे बड़ा मॉल, जानिए क्या है इसकी खासियत

Lulu Mall Lucknow: यूपी को सबसे बड़े मॉल की सौगात रविवार को मिल गई है. राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. यह मॉल सोमवार यानि 11 जुलाई से आम जनता के लिए खुल जाएगा.

Lulu Mall Lucknow: यूपी को सबसे बड़े मॉल की सौगात रविवार को मिल गई है. राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. यह मॉल सोमवार यानि 11 जुलाई से आम जनता के लिए खुल जाएगा. लुलु मॉल (India Biggest Mall) है, जो देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक है. लखनऊ का यह सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फुट में स्थित है. देश में कुछ सबसे बड़े ब्रांडों के शोरूम आपको इस मॉल में देखने को मिल जाएंगे.

बता दें कि लखनऊ के लुलु मॉल (Lulu Mall Lucknow) को लुलु ग्रुप ने बनाया है. लुलु ग्रुप का मुख्यालय तो अबू धाबी (Abu Dhabi) में है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक भारतीय यूसुफ अली की ही ये कंपनी है. वह 1973 में अबू धाबी चले गए थे और अब यूएई (UAE) की ही नागरिकता हासिल कर चुके हैं.

लुलु मॉल की खासियत

  • 300 से अधिक इंटरनेशनल और नेशनल ब्रांड

  • 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स

  • 15 रेस्टोरेंट, 25 आउटलेट का फूडकोर्ट

  • 1,600 लोग फूडकोर्ट में एक साथ बैठ सकेंगे

  • 50 हजार लोग एक साथ शॉपिंग कर सकेंगे

  • 3,000 गाड़ियों की हो सकती है पार्किंग

  • मल्टी लेवल कार पार्किंग

इनके अलावा लखनऊ के लुलु मॉल में ATM, बेबी केयर रूम, बैगेज काउंटर, कस्टमर लिफ्ट, कार वॉशिंग, पीने का पानी, दिव्यांगों के लिए वॉशरूम की व्यवस्था, एस्केलेटर, हेलमेट पार्किंग की सुविधा होगी. वहीं दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था है. योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम को इस मॉल का उद्घाटन किया.

इस मॉल में 15 बढ़िया भोजन रेस्तरां और कैफे हैं, और 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक विशाल फूड कोर्ट है जिसमें 1600 लोगों के बैठने की क्षमता है. लुलु मॉल लखनऊ में सबसे अच्छे आभूषण, फैशन और प्रीमियम वॉच ब्रांड्स के साथ एक डेडिकेटेड वेडिंग शॉपिंग एरिना भी होगा. 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपरप्लेक्स इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें