14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक दलों को स्लॉट जारी, शनिवार से DD न्यूज और रेडियो से करेंगे प्रचार, BJP को मिले सबसे ज्यादा मिनट

राजनीतिक दलों को ब्रॉडकास्टिंग और टेलीकास्टिंग के लिए 10 मिनट का स्लॉट दिया गया है. यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को स्लॉट आवंटित किया गया है.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रसार भारती (आकाशवाणी) और दूरदर्शन (डीडी न्यूज यूपी) पर चुनाव प्रचार के लिए स्लॉट का आवंटन कर दिया है. राजनीतिक दल 5 फरवरी से 5 मार्च तक दोपहर और शाम में प्रचार करेंगे. राजनीतिक दलों को ब्रॉडकास्टिंग और टेलीकास्टिंग के लिए 10 मिनट का स्लॉट दिया गया है. यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को स्लॉट आवंटित किया गया है.

राजनीतिक दल दूरदर्शन (डीडी न्यूज, लखनऊ) से 5 फरवरी से 5 मार्च तक दोपहर 1 से 3 बजे तक प्रचार कर सकेंगे. आकाशवाणी पर सुबह 10 से 11 और शाम 5.30 से 7.10 मिनट तक प्रचार करेंगे.

राजनीतिक दलों को मिला स्लॉट

आकाशवाणी से चुनाव प्रचार की टाइमिंग और दल

  • सुबह 10 से 10.10 बजे तक- बृजेश पाठक- बीजेपी

  • 10.20 से 10.30 बजे तक- राकेश त्रिपाठी- बीजेपी

  • 10.30 से 10.40 बजे तक- सुप्रिया श्रीनेत- कांग्रेस

  • 10.40 से 10.50 बजे तक- डॉ. राजपाल कश्यप- सपा

  • 10.50 से 11.00 बजे तक- सतीश चंद्र मिश्रा- बसपा

  • शाम 5.30 से 5.40 बजे तक- सुप्रिया श्रीनेत- कांग्रेस

  • 5.40 से 5.50 बजे तक- श्रवण कुमार अवस्थी- एनसीपी

  • 5.50 से 6.00 बजे तक- राजेंद्र चौधरी- सपा

  • 6.00 से 6.10 बजे तक- डॉ. समीर सिंह- बीजेपी

  • 6.20 से 6.30 बजे तक- त्रिवेणी प्रसाद पाल- सपा

  • 6.30 से 6.40 बजे तक- डॉ. समीर सिंह- बीजेपी

  • 6.40 से 6.50 बजे तक- डॉ. पंकज श्रीवास्तव- कांग्रेस

  • 6.50 से 7.00 बजे तक- राजनारायण बिंद- सपा

  • 7.00 से 7.10 बजे तक- डॉ. गिरीश- भाकपा

डीडी न्यूज से चुनाव प्रचार की टाइमिंग और दल

  • दोपहर 1.00 से 1.10 बजे तक- नरेश उत्तम पटेल- सपा

  • 1.10 से 1.20 और 1.20 से 1.30 बजे तक- बृजेश पाठक- बीजेपी

  • 1.30 से 1.40 बजे तक- सुप्रिया श्रीनेत- कांग्रेस

  • 1.40 से 1.50 बजे तक- अनिल दुबे- रालोद

  • 1.50 से 2.00 बजे तक- सतीश चंद्र मिश्रा- बसपा

  • 2.00 से 2.10 बजे तक- अनुपस्थित- तृणमूल कांग्रेस

  • 2.10 से 2.20 बजे तक- धर्मवीर सिंह अशोक- बसपा

  • 2.30 से 2.40 बजे तक- डॉ. दिनेश शर्मा- बीजेपी

  • 2.40 से 2.50 बजे तक- डॉ. राजपाल कश्यप- सपा

  • 2.50 से 3.00 बजे तक- डॉ. गिरीश- भाकपा

Also Read: उत्तर प्रदेश चुनाव में Pushpa के सॉन्ग Srivalli की एंट्री, कांग्रेस बोली- तू है गजब UP, तेरी कसम UP…
किस पार्टी को प्रचार के लिए कितने मिनट?

  • तृणमूल कांग्रेस- 90 मिनट

  • बसपा- 307 मिनट

  • बीजेपी- 478 मिनट

  • सीपीआई- 92 मिनट

  • सीपीआई माले- 90 मिनट

  • कांग्रेस- 151 मिनट

  • एनसीपी- 90 मिनट

  • एनपीपी- 90 मिनट

  • रालोद- 107 मिनट

  • सपा- 303 मिनट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें