लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के चौथे तल्ले के ट्रॉमा सेंटर से अपने तीन माह के बच्चे को नीचे फेंकने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बच्चे की पिछले तीन महीने से वहां लीवर संबंधी बीमारी और जॉडिंस का इलाज चल रहा था, जिससे वह परेशान थी और अवसाद ग्रस्त थी.
Lucknow: A woman has been arrested for throwing her 3-month-old son off the fourth floor of King George Medical University (KGMU) Trauma Centre. She was allegedly distressed due to his continuous medical treatment for liver ailment and jaundice. pic.twitter.com/YuG6NWdpKO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2019
जिले के एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि महिला के पति ने शिकायत दर्ज करायी है. महिला के पति ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह बच्चे के लगातार इलाज से परेशान थी, बच्चे की बीमारी ठीक नहीं होने के कारण वह तनाव में थी और इसी तनाव में उसने अपने बच्चे को चौथे तल्ले से फेंक दिया.