लखनऊ: आगरा के फतेहपुर सीकरी में स्विट्जरलैण्ड के एक युवा जोड़े पर हमले के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनमें तीन नाबालिग हैं. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने ट्वीट किया, फतेहपुर सीकरी की घटना की जांच के दौरान पांच लोगों के संलिप्त होने का पता चला है. सभी पांचों को पकड लिया गया है. उन्होंने कहा, प्रथमदृष्टया दो आरोपी वयस्क हैं और तीन नाबालिग लगते हैं. इस बीच, अपर पुलिस महानिदेशक :अपराध: चन्द्र प्रकाश ने बताया कि गत 22 अक्तूबर को किसी ने 100 नम्बर पर फोन करके स्विस जोडे के साथ हुई घटना के बारे में सूचना दी थी, जिसके बाद उन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और फिर आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष ने कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया था, इसलिए पुलिस ने इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए इसकी असंज्ञेय रिपोर्ट लिख ली. मेडिकल रिपोर्ट में उनमें से एक पर्यटक के हाथ में फ्रैक्चर की बात सामने आने पर भारतीय दण्ड विधान की संबद्ध धाराओं को जोड़ा गया था.
यह भी पढ़ें-
फतेहपुर सीकरी में स्विस जोड़े पर हमला मामले में तीन गिरफ्तार, एक की तलाश जारी