7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सामने आयी यह वजह

बरेली में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि महिला काफी समय से डिप्रेशन में थी.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला के पिता ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. उनका कहना है कि बच्चा न होने के कारण बेटी डिप्रेशन में थी.

शहर के कोहाड़ापीर बजरिया निवासी मनोज ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करते हैं. उनका विवाह लगभग 12 वर्ष पूर्व लालकुआं निवासी सोनी (32) के साथ हुआ था. उनका कोई बच्चा न होने के कारण पत्नी सोनी पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में भी चली गई. वह अपनी नौकरी से वापस घर लौटे थे. इसी दौरान पत्नी सोनी से किसी बात को लेकर झड़प हो गई और सोनी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद उन्होंने आस पास के लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा,तो देखा की सोनी ने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटकी हुई है, जिसके बाद उन्होंने सोनी को उतारा और जिला अस्पताल ले गए. जहां से उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया.

Also Read: Bareilly News: बरेली में सर्वर ठप होने से सीटीईटी की परीक्षा रद्द, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

शुक्रवार को सोनी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसकी सूचना अस्पताल ने प्रेमनगर पुलिस को दी और पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया. सोनी के पिता दुर्गा प्रसाद का कहना है कि उनका किसी पर कोई आरोप नहीं है.

Also Read: Bareilly Bank Strike: सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में हल्ला बोल, बरेली में करोड़ों के लेनदेन पर पड़ा असर

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें