Bareilly News: बरेली मंडल का पहला यूनानी मेडिकल कॉलेज अब पूरी तरह से बनकर तैयार है. हजियापुर में 129 करोड़ रुपये की लागत से बने इस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करीब चार साल पहले किया गया था. अब इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को करेंगे. यह संस्थान न केवल आधुनिक यूनानी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा बल्कि छात्रों को आयुष चिकित्सा की पढ़ाई के लिए भी नया मंच प्रदान करेगा. इससे बरेली और आसपास के जिलों के छात्रों को चिकित्सा शिक्षा के लिए बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा.
545 विकास परियोजनाओं की सौगात, 322 का शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरे पर कुल 22.64 अरब रुपये की लागत से जुड़ी 545 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें 223 परियोजनाएं ऐसी हैं जो पूरी हो चुकी हैं और जिनका लाभ जनता को मिलना शुरू हो गया है. वहीं, 322 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा जो भविष्य में बरेली के बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और पेयजल जैसी आवश्यक सेवाओं को सुदृढ़ करेंगी. यह जिले के समग्र विकास की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है.
बरेली कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला, 6000 पदों पर होगी भर्ती
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बरेली कॉलेज मैदान में एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें निजी कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और कुल 6000 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगे. यह युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो तकनीकी, उत्पादन, सेवाक्षेत्र और मार्केटिंग जैसी फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इस पहल के माध्यम से सरकार ने युवाओं के लिए रोज़गार के नए द्वार खोलने की कोशिश की है.
तिरंगा पंडाल और विभागीय प्रदर्शनी का करेंगे निरीक्षण
जनसभा स्थल को विशेष रूप से आकर्षक तिरंगा थीम पर सजाया गया है. पंडाल के चारों ओर विभागीय स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं, उपलब्धियों और जनकल्याण कार्यक्रमों की झलक देखने को मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी जनसभा स्थल पर पहुंचते ही इन स्टॉल्स का निरीक्षण करेंगे और विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी.
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत सख्त और सुनियोजित रखी गई है. पूरे क्षेत्र में 1600 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें PAC के अतिरिक्त जवान भी शामिल हैं. ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे कार्यक्रम स्थल, रूट और आसपास के इलाकों की निगरानी की जा रही है. मंगलवार को एडीजी, डीएम और एसएसपी ने स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस को कार्यक्रम स्थल, हेलिपैड और यातायात रूट्स पर अलर्ट मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
सीएम की जनप्रतिनिधियों से बंद कमरे में बैठक
मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 10:30 बजे से 11:45 बजे तक सर्किट हाउस में बरेली मंडल के 28 जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में मंडल स्तरीय योजनाओं की प्रगति, जनसमस्याओं और विकास के नए एजेंडे पर चर्चा होगी. सीएम जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर योजनाओं में जरूरी सुधार और तेजी लाने के निर्देश भी दे सकते हैं. इस बैठक को मुख्यमंत्री के विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
लखपति दीदियों और खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
आजीविका मिशन के तहत कार्यरत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ‘लखपति दीदी’ योजना एक मिसाल बन चुकी है. मुख्यमंत्री इन समूहों की श्रेष्ठ महिला सदस्यों को मंच पर सम्मानित करेंगे. इसी तरह शिक्षा विभाग की ओर से तीन राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी मुख्यमंत्री पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करेंगे. किसान दुर्घटना बीमा योजना और पीएम आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रतीकात्मक डमी चेक और चाबियां भी सौंपी जाएंगी, जिससे शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत आमजन तक पहुंच सके.

