Bareilly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से पहले बरेली जैसी शहरों की पहचान दंगों से होती थी, लेकिन डबल इंजन की भाजपा सरकार ने इसे नाथ नगरी के रूप में आध्यात्मिक ऊंचाई दी है. उन्होंने कहा कि अब बरेली दंगों की नहीं, नाथ संप्रदाय की सांस्कृतिक विरासत के लिए जानी जाती है. पहले जहां हर तीन महीने में दंगा होता था, अब यहां शांतिपूर्वक कांवड़ यात्राएं निकलती हैं.
नाथ कॉरिडोर से बरेली को मिल रही सांस्कृतिक ऊर्जा
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, वनखंडीनाथ और पशुपतिनाथ जैसे ऐतिहासिक मंदिरों को एक साथ जोड़कर नाथ कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है. इसके लिए सरकार ने 62 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की हैं. इससे धार्मिक पर्यटन को नई गति मिल रही है और बरेली की आध्यात्मिक पहचान देशभर में स्थापित हो रही है.
सांस्कृतिक विरासत के साथ आधुनिक विकास का मेल
योगी ने बरेली को पार्श्वनाथ भगवान की पावन भूमि बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राम, कृष्ण, बुद्ध और जैन तीर्थंकरों की धरती है. उन्होंने कहा कि यह सरकार आध्यात्मिक धरोहर को संरक्षित करते हुए आधुनिक अवसंरचना का भी निर्माण कर रही है ताकि प्रदेश सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक नेतृत्व में अग्रणी बन सके.
भाई-भतीजावाद की जगह अब योग्यता को मिल रही प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि तब नौकरियों में भाई-भतीजावाद चरम पर था. आज नियुक्तियां योग्यता और पारदर्शिता के आधार पर हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अब बरेली में “वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया” नहीं बल्कि “वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज” और “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” जैसे मॉडल पर काम हो रहा है.
बरेली में विकास के अनेक आयाम, मिल रही उड़ान
सीएम योगी ने कहा कि बरेली में यूनानी मेडिकल कॉलेज, हाईवे चौड़ीकरण, पुराने अस्पतालों का नवीनीकरण, बीडीए और नगर निगम की योजनाएं तथा ऊर्जा विभाग की परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार आम लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है और आमूलचूल परिवर्तन देखा जा रहा है.
प्रदेश को भयमुक्त और माफिया मुक्त बनाया: योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को माफिया मुक्त और भय मुक्त बनाया है. विकास और विरासत के सिद्धांत पर चलते हुए बरेली अब समृद्धि की राह पर आगे बढ़ रहा है. बरेली मंडल को विकास की नई उड़ान मिलने जा रही है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में नए द्वार खुलेंगे.
जनसभा में ये रहे प्रमुख लोग शामिल
इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार, गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, सांसद छत्रपाल गंगवार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, बहोरन लाल मौर्य, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. श्याम बिहारी लाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

