उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में कई जनसभाओं को संबोधित किया. रोड शो भी किया. कुलतली में उन्होंने कहा कि दीदी ने हार स्वीकार कर ली है. कह रही हैं कि अकेले भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला नहीं कर सकतीं. योगी ने कहा कि 2 मई को जब इवीएम खुलेगा, तो चारों ओर कमल ही कमल खिलेगा.
बंगाल में गरजे योगी आदित्यनाथ, 2 मई को evm खुलेगा, तो कमल ही कमल खिलेगा 10
गाड़ी से उतरने के बाद लोगों का योगी ने किया अभिवादन.
बंगाल में गरजे योगी आदित्यनाथ, 2 मई को evm खुलेगा, तो कमल ही कमल खिलेगा 11
योगी के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था.
बंगाल में गरजे योगी आदित्यनाथ, 2 मई को evm खुलेगा, तो कमल ही कमल खिलेगा 12
युवतियों ने भी केसरिया रंग के कपड़े पहन रखे थे. माथे पर किया था चंदन का टीका.
बंगाल में गरजे योगी आदित्यनाथ, 2 मई को evm खुलेगा, तो कमल ही कमल खिलेगा 13
योगी के रोड शो में शामिल लोगों ने कंधे पर ले रखे थे केसरिया गमछे.
बंगाल में गरजे योगी आदित्यनाथ, 2 मई को evm खुलेगा, तो कमल ही कमल खिलेगा 14
केसरिया झंडों के साथ-साथ उसी रंग के बैलून थे लोगों के हाथों में.
बंगाल में गरजे योगी आदित्यनाथ, 2 मई को evm खुलेगा, तो कमल ही कमल खिलेगा 15
तेज गर्मी की वजह से योगी ने सिर को गमछा से ढक रखा था.
बंगाल में गरजे योगी आदित्यनाथ, 2 मई को evm खुलेगा, तो कमल ही कमल खिलेगा 16
हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
बंगाल में गरजे योगी आदित्यनाथ, 2 मई को evm खुलेगा, तो कमल ही कमल खिलेगा 17
योगी के रोड शो में हर तरफ बिखरा था केसरिया रंग.
बंगाल में गरजे योगी आदित्यनाथ, 2 मई को evm खुलेगा, तो कमल ही कमल खिलेगा 18
योगी के रोड शो में रथ के आगे और पीछे चल रहा था लोगों का हुजूम.