27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रामपुर की जनता से सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ बोले- रामपुर का चाकू सज्‍जन लोगों के हाथ में आएगा तो रक्षा करेगा

रामपुर में CM ने भाजपा प्रत्‍याशी घनश्‍याम लोधी के समर्थन में अलग-अलग जगहों पर कई जनसभाएं कीं. उन्‍होंने अपील करते हुए कहा, 'आपको तय करना है कि रामपुर का चाकू किसके हाथ में देना है. रामपुर का चाकू सज्‍जन लोगों के हाथ में आएगा तो रक्षा करेगा. दुर्जनों के हाथों में जाएगा तो डकैती डालने का काम करेगा.'

CM Yogi Rampur Visit: उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर में हो रहे संसदीय उपचुनाव में प्रचार का पहि‍या आज शाम 6 बजे थम जाएगा. चुनाव प्रचार में सपा, भाजपा और बसपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ भी मंगलवार को सपा नेता आजम खान के गढ़ रामपुर पहुंचे. रामपुर में उन्‍होंने भाजपा प्रत्‍याशी घनश्‍याम लोधी के समर्थन में अलग-अलग जगहों पर कई जनसभाएं कीं. रामपुर की की जनता से उन्‍होंने अपील करते कहा, ‘आपको तय करना है कि रामपुर का चाकू किसके हाथ में देना है. रामपुर का चाकू सज्‍जन लोगों के हाथ में आएगा तो रक्षा करेगा. दुर्जनों के हाथों में जाएगा तो डकैती डालने का काम करेगा.’

‘आज कानून अपना काम कर रहा’

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने बिना क‍िसी का नाम लिए ही सपा के कद्दावर नेता आजम खान और समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अख‍िलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्‍होंने कहा , ‘रामपुर में इसके पहले यही होता था. गरीबों, वाल्मीकि समुदाय, सिखों की जमीनों पर कब्‍जे होते थे. गरीबों का घर उजाड़ा जा रहा था. उन गरीबों में मुसलमान, दलित, सिख, पिछड़े सभी वर्गों के लोग थे. हमारी सरकार आई तो हमने कहा कि किसी को उजड़ने नहीं देंगे. हम बसाने के लिए आए हैं. उजाड़ने वालों को जरूर सबक सिखाएंगे. आज कानून अपना काम कर रहा है.’


हस्‍तशिल्‍पियों की तारीफ की

रामपुर की सरजमीं पर उन्‍होंने रामपूरी चाकू का नाम लेते हुए कहा, ‘आपको तय करना है कि रामपुर का चाकू किसके हाथ में देना है. रामपुर का चाकू सज्‍जन लोगों के हाथ में आएगा तो रक्षा करेगा. दुर्जनों के हाथों में जाएगा तो डकैती डालने का काम करेगा.’ उन्‍होंने आगे कहा कि रामपुर के हस्‍तशिल्‍पियों ने अपने कौशल से पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है. यहां के कारीगर धातु के तारों और महीन पत्‍थरों को पिरोकर कपड़ों पर आकर्षक कढ़ाई करते हैं. सरकार ने इस पहचान को वैश्विक मंच पर पहुंचाया है. उन्‍होंने कहा कि कुछ लोगों ने रामपुर की धरोहर को नष्‍ट करने को अपना अधिकार समझ लिया था लेकिन विरासत का संरक्षण करने वाली भाजपा की डबल इंजन की सरकार धरोहर के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देगी. व्‍यक्ति कितना भी बड़ा हो या कितने भी बड़े गुरूर में क्‍यों न हो यदि वह धरोहर के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ करेगा तो जनता जनार्दन उसे सबक सिखाने का काम भी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें