11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी के निर्वाचन के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 31 अक्तूबर के लिए टाली

इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 31 अक्तूबर के लिए आज टाल दी. न्यायमूर्ति वीके शुक्ला ने यह आदेश जारी किया. दरअसल, रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय ने सूचना दी कि 18 जुलाई की तारीख वाली नोटिस अभी तक प्रतिवादी :मोदी: […]

इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 31 अक्तूबर के लिए आज टाल दी. न्यायमूर्ति वीके शुक्ला ने यह आदेश जारी किया. दरअसल, रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय ने सूचना दी कि 18 जुलाई की तारीख वाली नोटिस अभी तक प्रतिवादी :मोदी: को तामील नहीं किया गया है.

अदालत ने कहा कि नोटिस साधारण डाक से और रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजा जाए तथा इलाके में व्यापक सकरुलेशन रखने वाले एक अखबार में भी इसे प्रकाशित किया जाए जिसका चयन रजिस्ट्रार जनरल करेंगे. अदालत ने प्रतिवादी को नोटिस तामील किए जाने को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देते हुए चुनाव याचिका पर अगली सुनवाई की तारीख 31 अक्तूबर मुकर्रर की. यह चुनाव याचिका कांग्रेस विधायक अजय राय ने दायर की है जिन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लडा था. वह पिंडरा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं जो वाराणसी जिले में पडता है लेकिन यह मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है.

‘स्थानीय’ होने के नाते कांग्रेस ने राय को वाराणसी सीट से चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहे और उनकी जमानत तक जब्त हो गई। इस सीट पर मोदी ने अपने निकट प्रतिद्वंद्वी एवं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को करीब 3. 7 लाख वोटों के अंतर से हराया था. गौरतलब है कि राय ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि मोदी द्वारा दाखिल हलफनामे में विसंगति है. यही नहीं, उनके चुनाव प्रचार पर करोडों रुपये खर्च किए गए जबकि चुनाव आयोग ने प्रत्येक सीट के लिए 70 लाख रुपये की सीमा निर्धारित कर रखी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel