undefined
मुजफ्फरनगर : अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ विवाह करने वाली एक महिला के परिजन ने उसे तब अगवा कर लिया जब पुलिस अदालत के आदेश पर उसकी उम्र का सत्यापन करवाने के लिए उसे एक सरकारी अस्पताल ले गयी थी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक (शहर) ओमवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर से महिला के परिजन उसे अगवा करके एक वाहन में ले गये. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ पिछले महीने एक व्यक्ति से विवाह कर लिया था. महिला के परिजन ने उस व्यक्ति के परिजन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने महिला को अगवा किया है.
इसके बाद महिला ने अपने पति के साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में गुहार लगायी और सुरक्षा की मांग की. अदालत ने पुलिस को महिला की उम्र का सत्यापन करवाने का निर्देश दिया. अदालत के आदेश के अनुपालन में सिविल लाइन्स पुलिस मंगलवार को महिला को जिला अस्पताल ले गयी. जब उसके परिवार को पता चला कि उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है तो वह 20 से 25 लोगों के साथ वहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिस वैन तथा पुलिसकर्मियों को काबू में करने की कोशिश की.
पुलिस ने बताया कि महिला के परिजन उसे एक वाहन में लेकर चले गये. पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें महिला भी मिल गयी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में महिला की मां भी शामिल है. इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.