22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्‍यात गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी ने कहा मोटा, तो राठी ने पिस्तौल छीनकर सारी गोली उतार दी खोपड़ी में

बागपत : उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हुई हत्या में सुनील राठी का नाम सामने आ रहा है. पुलिस की मानें तो, पूछताछ में सुनील राठी ने बताया कि मुन्ना ने उसके लुक को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे वह गुस्से में आ गया. सुनील ने बताया कि जेल में […]

बागपत : उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हुई हत्या में सुनील राठी का नाम सामने आ रहा है. पुलिस की मानें तो, पूछताछ में सुनील राठी ने बताया कि मुन्ना ने उसके लुक को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे वह गुस्से में आ गया. सुनील ने बताया कि जेल में टहलने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई. सुनील राठी पहले से ही बागपत जेल में बंद है इसलिए इस मामले में उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने दिखायी है. जेल प्रशासन की ओर से कुख्यात सुनील राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: पिस्तौल, 10 खोखे, दो मैगजीन और 22 गोलियां बरामद

सुनील राठी ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उसने मुझसे कहा कि मैं बहुत मोटा हूं. मुझे यह कमेंट रास नहीं आया. मैंने बजरंगी से कहा कि पहले अपनी स्थिति पर ध्‍यान दो… इसके बाद हम दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी और उसने माउजर बंदूक मेरे ऊपर तान दी. मैंने उससे बंदूक खींच ली और उसे लात मारकर जमीन पर गिरा दिया. जैसे ही वह गिरा, मैंने बंदूक की पूरी गोली उस पर उतार दी.

मुन्ना बजरंगी के डॉन बनने की पूरी कहानी, बीजेपी नेता को मारी थी 100 गोलियां

हालांकि, मुन्ना बजरंगी की हत्या के पीछे यह मामूली सी वजह पुलिस अधिकारियों के गले नहीं उतर रही है. घटना की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि बागपत जेल में मुन्ना से ज्यादा सुनील राठी के लिए परेशानी थी. दूसरे गवाहों ने बताया कि सुनील ने आइसोलेशन सेल के बाहर बने गार्डन में टहलते हुए बिना वजह खुलेआम फायरिंग शुरू कर दी थी. एक अधिकारी ने बताया कि बजरंगी की हत्या करने का प्लान पहले ही तैयार कर लिया गया था.

डॉन मुन्ना बजरंजी की हत्या का आरोपी सुनील राठी कौन है?

उन्होंने बताया कि वह पहले से ही हत्या का दोषी था. राठी ने उसकी खोपड़ी पर सारी गोलियां उतार दी. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुन्ना बजरंगी का बागपत जेल आने का इंतजार किया जा रहा था. इधर, स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि मुन्ना के शरीर में कोई भी गोली नहीं मिली है. सारी गोलियां उसके शरीर को छेदते हुए बाहर निकल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें