Heavy Rain Alert Rajasthan: राजस्थान में मानसून सक्रिय है. कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. बीते 24 घंटों में राजधानी जयपुर, जोधपुर, भरतपुर समेत कई और इलाकों में तेज बरसात हुई. भारी बरसात के कारण सड़कों पर पानी भर गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार सुबह तक 24 घंटे में लगभग पूरे राजस्थान में बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई जबकि सर्वाधिक 90 मिलीमीटर वर्षा वेजा में हुई.
निम्न दबाव का क्षेत्र बना
मौसम केंद्र के अनुसार ओडिशा तट के निकट बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण गुरुवार को राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. केंद्र के मुताबिक 29 से 30 अगस्त से दक्षिण पूर्व राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है.
जारी रहेगा भारी बारिश का दौर
मौसम केंद्र ने बताया कि इस दौरान कोटा, उदयपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वही जोधपुर, बीकानेर इलाके के कुछ भागों में अगले दो से तीन दिन यानी 29 से 31 अगस्त के दौरान मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार सितंबर के पहले सप्ताह में भी सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है.
कई इलाकों में बाढ़
राजस्थान के कई इलाकों में बीते दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. सड़क पर पानी भर जाने से कई वाहन बह गए. राजधानी जयपुर में भी आज यानी गुरुवार (28 अगस्त) को बारिश हो रही है. बरसात के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 अगस्त से दक्षिण पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है और इस दौरान कोटा, उदयपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी.

