ePaper

Rain Alert : नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, राजस्थान में हो सकती है बारिश

26 Jan, 2026 12:26 pm
विज्ञापन
Rain Alert in Rajasthan

राजस्थान में बारिश का अलर्ट (Photo: PTI)

Rain Alert : राजस्थान में नए विक्षोभ के असर से बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. जानें 27 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम का हाल.

विज्ञापन

Rain Alert : राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार से कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कड़ाके की सर्दी जारी है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लोगों को ठंड के साथ बदलते मौसम की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.

नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

विभाग के अनुसार, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 26-27 जनवरी को सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में 26 जनवरी को दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि 26 जनवरी को सुबह के समय मौसम मुख्यतः शुष्क रहा.

यह भी पढ़ें : Weather Forecast : अगले 3 दिन इन राज्यों में हो सकती है बारिश, आया IMD का अलर्ट

वहीं 27 जनवरी को तंत्र का सर्वाधिक असर रहने तथा बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने व 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.

शीतलहर से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. प्रदेश में चल रही शीतलहर से 27 जनवरी से राहत मिल सकती है. वहीं राज्य में कड़ाके की सर्दी का दौर बीते चौबीस घंटे में भी जारी रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 0.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 0.5 डिग्री, दौसा में 1.4 डिग्री, लूणकरणसर में 1.7 डिग्री, अलवर में 2.2 डिग्री, पिलानी में 3.0 डिग्री और पाली में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें : Rain Alert: 26-27-28 जनवरी को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश, IMD का अलर्ट

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें