19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपुर में कोरोना के 48 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 945

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 945 हो गए हैं.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 945 हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक जयपुर में 48 नये मामले सामने आए. इससे अकेले जयपुर में ही वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 418 हो गयी है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 54 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

बता दें कि राजस्थान के भीड़वाला मॉडल की हर जगह चर्चा हो रही है. जहां पर 1 को छोड़कर सभी कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं, एक वक्त ऐसा था कि यहाँ पर लगातार कोरोना के मरीज मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ था.

गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत ने ये ऐलान पहले ही कर दिया था कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के अभियान में तैनात किसी कर्मचारी की संक्रमण की वजह से मृत्यु होने पर उसके परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान में सभी नगरीय क्षेत्रों और मंडियों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें