19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: जल का विवेकपूर्ण इस्तेमाल कर भविष्य के लिए संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी : आलोक वर्मा

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र में विश्व जल दिवस मनाया गया. निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने सभी से पानी बचाने का आह्वान किया.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में शनिवार को जल प्रबंधन विभाग की ओर से विश्व जल दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने कहा कि जल का विवेकपूर्ण उपयोग कर इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना हमारी एकमात्र जिम्मेदारी है. उन्होंने कर्मचारियों को भविष्य के लिए जल को संरक्षित करने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने के लिए प्रेरित किया.

हमारा छोटा सा प्रयास, आने वाली पीढ़ियों पर बड़ा प्रभाव डालेगा

श्री वर्मा ने कहा कि जल बचाने का हर छोटा सा प्रयास, आने वाली पीढ़ियों पर बड़ा प्रभाव डालेगा. उन्होंने प्रकृति और जल संरक्षण के लिए स्वेच्छा से एक पेड़ लगाने वाली एक स्कूली छात्रा को एक किताब भी भेंट की. कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र ने कर्नाटक की एक घटना का उदाहरण देते हुए वर्षा जल संचयन के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने आरएसपी में जेडएलडी परियोजनाओं को लागू करने के महत्व पर भी जोर दिया. कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया ने कहा कि हमें जितना संभव हो सके पानी के खपत को कम करने, उसका पुन: उपयोग करने और लोगों में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है. मौके पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बीआर पलई, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एसपाल चौधरी भी मंच पर उपस्थित थे.

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत

इस अवसर पर कर्मचारियों और छात्रों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किये. प्रतियोगिताएं में छात्रों के लिए निबंध लेखन और आशुवाक तथा आरएसपी कर्मचारियों के लिए निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता शामिल थी. इस अवसर पर जल संरक्षण पर महिला नवपरिवर्त्नक पर एक लघु फिल्म दिखायी गयी. इसके अतिरिक्त, इस अवसर पर शून्य तरल निर्वहन (जीरो लिक्विड डिस्चार्ज) परियोजना पर एक फिल्म भी दिखायी गयी. भाषण प्रतियोगिता की प्रथम पुरस्कार विजेता, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14 की कक्षा-सातवीं की छात्रा अन्वेषा दलाई ने भी विषय पर बात की. मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटीज) हीरालाल महापात्र ने स्वागत भाषण दिया तथा इस वर्ष की विषय वस्तु के बारे में जानकारी दी. महाप्रबंधक प्रभारी (जल प्रबंधन विभाग) देवजीत राभा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. प्रबंधक (जल प्रबंधन विभाग) दीपक गर्ग ने समारोह का मंच संचालन किया. समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वस्थ सेवा) डॉ जेके आचार्य, कई मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में वर्क्स क्षेत्र के कर्मचारी, छात्र और अभिभावक शामिल हुए.

आरएसपी : स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में सफाई अभियान चला

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के तहत चलाए जा रहे बड़े पैमाने पर सफाई अभियान के अंतर्गत पूरे संयंत्र और इस्पात नगरी में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और सफाई गतिविधियां की जा रही हैं. इसी क्रम में गजपति मार्केट, सेक्टर-19 के पास स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वांई ने अभियान का नेतृत्व किया. उप महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग-जन स्वस्थ) डॉ दीपा लवंगारे और नगर सेवाएं और जन स्वस्थ के अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ गजपति मार्केट स्वच्छता स्वाभिमान समूह ने अभियान में भाग लिया और इलाके को साफ किया. वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जागरूकता अभियान में भाग लिया और स्थानीय लोगों के मध्य स्वच्छता और सफाई के महत्व पर विचार-विमर्श किया. कार्यक्रमों का समन्वयन सहायक प्रबंधक (जन-स्वास्थ्य) रसाननदा प्रधान द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel