Sundargarh News: पीएम किसान सम्मान समारोह (पीएमकेएसवाइ) 2.0 के डब्ल्यूडीसी घटक के तहत वाटरशेड यात्रा-2025 का उद्घाटन हेमगिर ब्लॉक के कौदराह गांव में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने किया. उनके साथ विधायक जोगेश सिंह, सरपंच और समिति सदस्य सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत वाटरशेड वैन और एक आकर्षक संवर्धित रियलटी शो के उद्घाटन के साथ हुई, जो जल संरक्षण और सतत विकास पर सरकार के दृष्टिकोण को परिलक्षित करता है. इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह और डीओएलआर द्वारा प्रदान की गयी एक फिल्म की स्क्रीनिंग हुई.
नुक्कड़ नाटक और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता थे आकर्षण
केंद्रीय मंत्री और विधायक ने वाटरशेड पहल के तहत निर्मित संरचनाओं का वर्चुअली उद्घाटन किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता थी, जिसने लोगों को वाटरशेड विकास के महत्व के बारे में बताया और शिक्षित किया. कार्यक्रम की शुरुआत से ही समर्पित और नि:स्वार्थ योगदान के लिए 10 वाटरशेड मार्गदर्शकों को सम्मानित किया गया. उनके अनुभव-साझाकरण सत्र ने उपस्थित सभी को प्रेरित किया. विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) ने प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर विभिन्न पहलों के बारे में जागरूकता फैलायी. कार्यक्रम में नयी परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन, श्रमदान और पौधरोपण गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. जिससे पर्यावरण स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को बल मिला. इस पहल को आगे बढ़ाते हुए सुंदरगढ़ जिला के टांगरडीही गांव में भी वाटरशेड यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.
भुवनेश्वर: वाटको को प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी सभा अवॉर्ड-2025 मिला
ओडिशा सरकार के हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट विभाग के तहत कार्यरत वॉटर कॉर्पोरेशन ऑफ ओडिशा को टेक्नोलॉजी सभा अवॉर्ड-2025 से नवाजा गया है. यह पुरस्कार वॉटर क्वालिटी डेटा एक्विजिशन और मॉनीटरिंग सिस्टम के लिए दिया गया है, जो इस क्षेत्र में अपनी तरह का एक अनूठा प्रयास है. यह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ई-गवर्नेंस अवॉर्ड है, जो सार्वजनिक सेवा वितरण में तकनीकी उत्कृष्टता को मान्यता देता है. यह पुरस्कार 21 से 23 फरवरी, 2025 तक हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा इवेंट के दौरान प्रदान किया गया. ओडिशा राज्य केंद्र, भुवनेश्वर के साथ तकनीकी सहयोग में विकसित किया गया यह सिस्टम एक ऑनलाइन, इंटीग्रेटेड और वर्क फ्लो-ओरिएंटेड प्लेटफॉर्म है, जो गवर्नमेंट-टू-सीटिजन (जी2सी) और गवर्नमेंट-टू-गवर्नमेंट (जी2जी) सेवाओं को रियल-टाइम सिस्टम्स के साथ जोड़ता है. इसका उद्देश्य ओडिशा के शहरी क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता के नमूना संग्रहण, परीक्षण और डेटा निगरानी के लिए एक व्यापक समाधान प्रदान करना है. वाटको के प्रबंध निदेशक गुरुचरण दास और संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह पुरस्कार उषा पाढ़ी, प्रधान सचिव, हाउसिंग एवं अर्बन डेवलपमेंट विभाग को प्रस्तुत किया. इस अवसर पर विशेष सचिव देवाशीष सिंह भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है