Jharsuguda News : झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में मंगलवार को लगी आग की घटना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया बुधवार को झारसुगुड़ा पहुंचे. पूरी टीम के साथ पहुंचे हुरिया ने उन सभी इलाकों का दौरा किया, जहां पर आग लगी थी. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से आग में हुए नुकसान के बारे में भी जानकारी ली. कौन और किस तरह के दस्तावेज जले इसका विवरण लिया. हुरिया ने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए क्या व्यवस्था की जा सकती है, इस पर अधिकारियों के साथ मंथन किया. करीब आधे घंटे तक उन्होंने स्टेशन का अलग-अलग भवन जाकर जायजा लेते रहे. जिसके बाद लौट गये. डीआरएम ने कहा कि तीन दिनों के अंदर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग बिल्डिंग में नया एक्सचेंज कार्यालय बनेगा. इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. कितने का नुकसान हुआ यह कहना अभी सही नहीं होगा. जांच के बाद साफ होगा कि किस तरह के नुकसान हुए हैं. लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. सभी सिस्टम सही से कर रहा है काम : डीआरएम ने कहा कि हादसे के बाद कुछ समय के लिए व्यवस्था पर असर पड़ा था, लेकिन जल्द ही सबकुछ नियंत्रित कर लिया गया. अब हर तरह की सुविधा स्टेशन में उपलब्ध है. जो कुछ काम बचे हैं, उनको भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा. ट्रेनों के परिचालन पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

