9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: धान की खरीद शुरू, पांच किलो कंटनी-छंटनी के खिलाफ सड़क पर उतरे किसान

किसानों ने करतापटा-बंतला रोड को जाम कर दिया और मंडी में ताला भी लगा दिया. अधिकारियों के बीच समझौता होने के बाद विरोध खत्म हुआ

Sambalpur News: ओडिशा के अनुगूल जिले में धान खरीद शुरू होने के साथ ही कंटनी-छंटनी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इसे लेकर किसान सड़कों पर उतर आये हैं. किसान आरोप लगा रहे हैं कि प्रति क्विंटल पांच किलो धान काटा जा रहा है. जिले के अनुगूल ब्लॉक की पोकतुंगा मंडी में ऐसी गड़बड़ियां देखने को मिली हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार काे यहां मंडी खुलने के बाद मिलर्स ने क्वालिटी धान की कमी का हवाला देकर धान उठाने से मना कर दिया, इसलिए उन्होंने प्रति क्विंटल पांच किलो धान काटने को कहा जिससे काफी हंगामा हो गया.

विधायक की अपील का नहीं पड़ रहा असर :

आश्वर्य की बात यह है कि इलाके के विधायक जिले की अलग-अलग मंडियों में जाकर मंडी का उद्घाटन कर चुके हैं. वे अधिकारियों से धान बिल्कुल न काटने की अपील कर रहे हैं. लेकिन उनकी बातों का कुछ असर नहीं हो रहा है.जिले में सात जनवरी से सरकारी धान खरीद शुरू हो गयी है. लेकिन अभी तक धान की खरीद में तेजी नहीं देखी जा रही है.

किसानों ने करतापटा-बंतला रोड जाम किया :

मंगलवार को पोकतुंगा मंडी में किसान कंटनी-छंटनी से नाखुश दिखे. किसानों ने मंडी में आये सभी धान को खरीदने की मांग की, जिसके कारण धान मंडी से बाहर नहीं निकला. इस बीच किसानों ने करतापटा-बंतला रोड को जाम कर दिया. उन्होंने मंडी में ताला भी लगा दिया. बाद में अधिकारियों के बीच समझौता होने के बाद विरोध खत्म कर दिया गया.किसानों ने कहा कि वे प्रति क्विंटल पांच धान काटने नहीं देंगे और तीन किलो काटने पर सहमत हुए. इस मंडी का उद्घाटन अनुगूल विधायक प्रताप प्रधान ने किया. विधायक ने किसानों से धान काटने के बजाय सही दाम पर खरीदने की सलाह दी.

69 किसानों से 2189.27 क्विंटल धान खरीदे गये

आपूर्ति विभाग की जानकारी के मुताबिक जिले की 27 मंडियों में धान की खरीद शुरू हो गयी है. इसमें एक सेल्फ-हेल्प ग्रुप और 26 पैक्स ने धान खरीदा है. 69 किसानों से 2189.27 क्विंटल धान खरीदे गये हैं. इस बार जिले की 100 मंडियों में धान खरीदने का फैसला किया गया था और इनमें से एक-चौथाई मंडियों में धान की खरीद शुरू हो गयी है.

49 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है :

अनुगूल जिले में धान बेचने के लिए करीब 49 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है. पहले चरण में सरकार ने जिले से 8 लाख 92 हजार क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीनिवास साहू ने बताया कि 13 मिलर्स ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिये हैं. अगले एक हफ्ते में जिले में धान की खरीद पूरे जोरों पर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel