Bhubaneswar News : बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बीपीआइए) ने ओडिशा के विमानन क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए वर्ष 2025 में अब तक की सर्वाधिक वार्षिक यात्री संख्या दर्ज की है. अपनी स्थापना के बाद पहली बार भुवनेश्वर एयरपोर्ट से एक ही कैलेंडर वर्ष में 50 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में भुवनेश्वर एयरपोर्ट से कुल 51.5 लाख (5.15 मिलियन) यात्रियों की आवाजाही दर्ज की गयी. इस रिकॉर्ड उपलब्धि के साथ बीपीआइए देश का 13वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन गया है. यात्री संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि का श्रेय राज्य में निरंतर आर्थिक विकास, बेहतर हवाई संपर्क और पर्यटन, व्यापारिक तथा आधिकारिक यात्राओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी को दिया जा रहा है. पूर्वी भारत में भुवनेश्वर के एक प्रमुख प्रशासनिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक केंद्र के रूप में उभरने से भी हवाई यात्रा की मांग में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है. तुलनात्मक रूप से, देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा—दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा—इसी अवधि में लगभग 7 करोड़ यात्रियों के साथ शीर्ष स्थान पर बना रहा. वर्तमान में भुवनेश्वर एयरपोर्ट से 28 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानें संचालित हो रही हैं, जिससे ओडिशा देश-विदेश के प्रमुख महानगरों और क्षेत्रीय केंद्रों से जुड़ा हुआ है. कई घरेलू विमानन कंपनियां यहां से नियमित सेवाएं प्रदान कर रही हैं, जिससे यह हवाई अड्डा पूर्वी भारत का एक महत्वपूर्ण विमानन केंद्र बनता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

