Sundargarh News: संबलपुर और सुंदरगढ़ जिले में शनिवार को तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या किये जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश देखा जा रहा है. मृतकों में एक व्यक्त व दो महिलाएं शामिल हैं. संबलपुर जिले के गंजाबहाली गांव में एक व्यक्ति की पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या किये जाने की सूचना मिली है. इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं सुंदरगढ़ जिले में पानी लेकर लौट रही मां-बेटी की किसी ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी का सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस दो अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच में जुटी है.
मृतक के बेटे और हत्यारोपी की बेटी के बीच संबंधों को लेकर बढ़ गया था तनाव
संबलपुर जिले के गंजाबहाली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी से काटकर मुरली धल (56) नामक व्यक्ति की हत्या किये जाने की सूचना मिली है. शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. सूत्रों के मुताबिक, मृतक मुरली और हत्या आरोपी गिरिधारी साहू के बीच पुरानी दुश्मनी थी. मुरली के बेटे और गिरिधारी की बेटी के बीच संबंधों को लेकर दोनों के बीच तनाव और बढ़ गया था. जिस कारण यह घटना होने की बात कही जा रही है. आरोपी को किसिंडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एक वैज्ञानिक टीम भी तैनात की गयी है. पुलिस अधिकारी घटना के सटीक कारण का पता लगाने और न्याय सुनिश्चित करने के प्रयासों में जुटे हैं.
सुंदरगढ़ : पारिवारिक कलह को लेकर हत्या किये जाने की आशंका
सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर थाना क्षेत्र में शनिवार को पारिवारिक कलह को लेकर दो महिलाओं की हत्या कर दी गयी. मृतकों की पहचान बिलासिनी सुई (50) और उनकी मां के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार, बिलासिनी और उसकी मां शनिवार को गड़तुमुलिया गांव से पानी लेकर घर लौट रही थीं. इसी समय एक युवक ने दोनों पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही दोनों महिलाओं की मौत हो गयी. इसके बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और जांच में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक हत्यारोपी का सुराग नहीं मिल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है