8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: 60 लाख रुपये खर्च कर बनाया गया समासिंघा विवाह मंडप बना भूत बंगला

Jharsuguda News: समासिंघा में 60 लाख रुपये खर्च कर बनाये गये विवाद मंडप का लोकार्पण तीन साल बाद भी नहीं हुआ है.

Jharsuguda News: समासिंघा में 50 लाख रुपये की अनुमानित लागत से एक अत्याधुनिक विवाह मंडप का निर्माण तीन साल पहले किया गया था. बाद में इस पर और 10 लाख रुपये खर्च किये गये. लेकिन तीन साल बाद भी इस भवन का लोकार्पण नहीं हो पाया है और यह अनुपयोगी पड़ा है. प्रशासनिक खींचतान और विभागीय लापरवाही के कारण लाखों रुपये के खर्च से बना भवन लोगों के काम नहीं आने से क्षेत्रवासियों में रोष है.

पेड़-पौधे व झाड़ियां उगीं, भूत बंगाल में हुआ तब्दील

जानकारी के मुताबिक, कोलाबीरा ब्लॉक प्रशासन की ओर से रूर्बन योजना के अनुदान से समाशिंघा में 50 लाख रुपये खर्च कर इस अत्याधुनिक विवाह मंडप का निर्माण कराया गया था. बाद में इस पर 10 लाख रुपये और खर्च किये गये. लेकिन तीन साल बाद भी भवन का लोकार्पण नहीं हो सका. रखरखाव के अभाव में अब इस भवन के चारों ओर अनावश्यक पेड़-पौधे उग आये हैं और यह भूत बंगला में तब्दील हो गया है. इसके रखरखाव या लोकार्पण के लिए ब्लॉक प्रशासन की ओर से कोई गंभीरता नहीं दिखायी जा रही है. जिससे सरकारी पैसा राशि पानी में चला गया है.

प्रशासनिक खींचतान जारी, लोगों में असंतोष

पूर्व बीडीओ अश्विनी पंडा का तबादला हो चुका है और उनकी जगह अशोक मांझी नये बीडीओ हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर पूर्व बीडीओ श्री पंडा ने कहा कि भवन पंचायत को सौंप दिया गया है, जबकि पंचायत के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि ऐसा नहीं हुआ है. वहीं, इस बारे में पूछे जाने पर वर्तमान बीडीओ श्री मांझी ने कहा कि वे जानकारी लेकर बतायेंगे. प्रशासनिक खींचतान के बीच 60 लाख का विवाह मंडप भूत बंगला बन जाने से इलाके के लोगों में तीव्र असंतोष देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel