8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : सुरक्षा नियमों का खुद पालन कर दूसरों को भी प्रेरित करें : विश्वरंजन

दोनों सुरक्षा रथों को रंग-बिरंगे पोस्टरों से सजाया गया था, जिन पर सड़क सुरक्षा संदेश और सावधानियां बरतने के बारे में जानकारी दी गयी थी

Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में मंगलवार को कार्यपालक निदेशक (संकार्य) भवन के समीप दो सुरक्षा रथों को कार्यपालक निदेशक विश्वरंजन पलई ने झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पलई ने सभी से आग्रह किया कि वे संयंत्र परिसर के भीतर एवं बाहर यातायात एवं सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें और जनहित में दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि स्वयं, परिवारजनों, सहकर्मियों एवं समाज की भलाई सुनिश्चित हो सके. मौके पर कनिष्ठ अभियंता (टी एंड आरएम), आरसी महंती और उनकी टीम द्वारा सुरक्षा पर आधारित एक नाटक मंचित किया गया. वहीं सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अवसर पर एक सुरक्षा बुलेटिन जारी किया गया और वर्ष भर नियमित रूप से सुरक्षित ड्राइविंग का पालन करने के लिए दो अधिकारियों, दो कर्मचारियों और दो एजेंसियों को पुरस्कार प्रदान किए गये.सड़क सुरक्षा की शपथ मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम), आरके मुदुली, मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी), सुनीता सिंह और मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएंं) एसी सरकार द्वारा क्रमश: ओडिया, हिंदी और अंग्रेजी में दिलायी गयी . दोनों सुरक्षा रथों को रंग-बिरंगे पोस्टरों से सजाया गया था, जिन पर सड़क सुरक्षा संदेश और सावधानियां बरतने के बारे में जानकारी दी गयी थी. एक सुरक्षा रथ, जिसमें सार्वजनिक घोषणा प्रणाली लगी है, जागरूकता फैलाने के लिए संयंत्र की विभिन्न इकाइयों का भ्रमण करेगा, जबकि दूसरा आरएसपी टाउनशिप में निवासियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए घूमेगा. माह भर चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत, सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के सहयोग से विभिन्न विभागों द्वारा प्रमुख स्थलों पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखलाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सभी संयंत्र द्वारों पर पर्चा वितरण एवं वाहन स्टिकरिंग, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं तथा कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों के विभिन्न वर्गों के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel