Bhubaneswar News: भुवनेश्वर स्थित जयदेव भवन में प्राची साहित्य प्रतिष्ठान की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ देवेंद्र प्रधान की स्मृति में प्रकाशित स्मारिका ‘सिद्ध पुरुष’ का विमोचन समारोह बुधवार को आयोजित हुआ. बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने कहा कि प्रवीण राजनेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत डॉ देवेंद्र प्रधान भविष्य की पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा के आलोक स्तंभ बने रहेंगे. राज्यपाल ने कहा कि स्मारिका सिद्ध पुरुष केवल एक स्मृति नहीं, बल्कि वह एक ज्ञानी, दृढ़ प्रतिज्ञ, कर्म में विश्वास रखने वाले और निःस्वार्थ सेवा करने वाले एक सच्चे नेता की सफल यात्रा की प्रतिछवि है.
ओडिशा के प्रति दूरगामी था डॉ प्रधान का योगदान
राज्यपाल ने कहा कि ओडिशा के प्रति डॉ प्रधान का योगदान दूरगामी था. उनका जीवन हमें समर्पण, दृढ़ता और व्यापक कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता है. डॉ प्रधान में एक सच्चे राजनेता के सभी गुण थे, जिन्होंने जनकल्याण को अपने जीवन का व्रत बना लिया था. एक समर्पित चिकित्सक के रूप में अपने सेवा-जीवन के प्रारंभिक वर्षों में ही उन्होंने मानव समाज के प्रति संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाया था. राज्य के विकास के लिए विभिन्न कदमों, आधारभूत संरचना में सुधार, किसानों की उन्नति के लिए कृषि-सुधारों को प्रोत्साहन देने में उन्होंने अहम भूमिका निभायी.
ओडिशा व देश के प्रति डॉ प्रधान के योगदान पर प्रकाश डाला
विशिष्ट अतिथि के रूप में आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ राजनेता विश्व भूषण हरिचंदन ने डॉ प्रधान के आदर्श, सेवा भावना और ओडिशा के प्रति उनके योगदान को रेखांकित किया तथा उनके साथ बिताए पलों की स्मृतियों को साझा किया. विशेष अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद सौम्य रंजन पटनायक ने डॉ प्रधान के अनन्य व्यक्तित्व के विविध पक्षों, गुणों और ओडिशा व देश के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला. विशेष अतिथि के रूप में पद्मश्री मित्रभानु गौंतिया एवं प्राची साहित्य प्रतिष्ठान के संस्थापक व प्रकाशक गंगाधर त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

