Sambalpur News: राज्य में पहली बार भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने के बाद गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है. सभी सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. यह बातें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को देवगढ़ में आयोजित गरीब कल्याण और विकास सम्मेलन में कही. इस अवसर पर श्री प्रधान ने डबल इंजन सरकार के 14 विभागों की करीब 163 करोड़ रुपये की लागत वाली 45 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
पीएम आवास और अंत्योदय योजना में गरीबों को दिया जा रहा घर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देवगढ़वासियों के आशीर्वाद से ओडिशा में डबल इंजन का सरकार बनी है. चुनाव में किये गये सभी वादों को पूरा हमारी सरकार करेगी. खराब मौसम के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों का कार्यक्रम में शामिल होना हमारे सरकार के प्रति उनका आशीर्वाद है. ये लोगों की और लोगों के लिए बनी सरकार है. प्रधानमंत्री का सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास व सबका विश्वास मंत्र से प्रधानमंत्री आवास और अंत्योदय योजना में गरीबों को घर दिया जा रहा है. पहले सरकार गरीब लाभुकों की सूची दिल्ली नहीं भेजती थी. उन्हें लगता था कि इससे मोदी का नाम हो जायेगा. रिश्वत लेकर अपने चहेतों और संपन्न लोगों को आवास बांटते थे. देवगढ़ कृषि आधारित क्षेत्र है. पशुपालन और कृषि संबंधित आनुषंगिक विकास को अनंत संभावनाएं है. हमारी सरकार सिंचाई को सुव्यवस्थित करने के साथ कृषि, उद्यान, मछली और पशु पालन को लेकर योजना बना रही है. देवगढ़ के सभी गांवों का विकास करना हमारा लक्ष्य है. केंद्रीय मंत्री ने नये बस टर्मिनल का लोकार्पण करने के साथ पांच कचरा ढोने की गाड़ियों और मच्छर भगाने वाले वाहन का भी लोकार्पण किया. आयोजन में पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक, जिला अधिकारी और अन्य शामिल थे.
भुवनेश्वर : भाजपा को आठ जुलाई तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की संभावना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई को आगामी आठ जुलाई तक नया अध्यक्ष मिलने की संभावना है. पार्टी ने शुक्रवार को इसके चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है. पार्टी के राज्य निर्वाचन अधिकारी एवं बालेश्वर से सांसद प्रताप चंद्र सारंगी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए औपचारिक अधिसूचना छह जुलाई को जारी की जायेगी. बयान में कहा गया है कि नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि सात जुलाई है, जबकि राज्य इकाई के अध्यक्ष पद के लिए अगर जरूरत हुई, तो मतदान आठ जुलाई को होंगे. इसमें कहा गया है कि नये अध्यक्ष और केंद्रीय परिषद सदस्य के नाम आठ जुलाई को ही घोषित कर दिए जायेंगे. पुरी में रथ यात्रा के दौरान भगदड़ के कारण संगठनात्मक चुनाव स्थगित कर दिया गया था. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कई वरिष्ठ नेता इस पद की दौड़ में हैं तथा मौजूदा अध्यक्ष मनमोहन सामल एक और कार्यकाल चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है