Bhubaneswar News: ओडिशा विधानसभा में सोमवार को एक बार फिर विपक्षी दलों का जमकर हंगामा देखने को मिला. कांग्रेस विधायकों ने राज्य में महिला असुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए घंटी और बांसुरी बजायी, वहीं बीजू जनता दल (बीजद) विधायक पिछड़ा वर्ग को शिक्षा और नियुक्तियों में 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में पहुंच गये.
घंटी व बांसुरी बजा रहे थे कांग्रेस विधायक
सोमवार को केंद्रापाड़ा जिले के आलि विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र शर्मा के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने प्रश्नकाल शुरू करना चाहा और मंत्री मुकेश महालिंग को उत्तर देने के लिए कहा, कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के मामलों पर चिंता जताते हुए इस मुद्दे की जांच के लिए विधानसभा समिति गठित करने की मांग की. कांग्रेस विधायक घंटी व बासुंरी बजा रहे थे. वहीं बीजद विधायकों ने पिछड़ा वर्गों को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 27% आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की और सदन के बीच में आकर प्रदर्शन किया. अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने बार-बार विधायकों से अपील की कि वे अपनी सीटों पर लौट जायें और सदन की कार्यवाही में सहयोग करें, लेकिन विपक्षी विधायकों ने उनकी अपील को अनसुना करते हुए हंगामा जारी रखा. बढ़ते गतिरोध को देखते हुए, अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:09 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की. आज के हंगामे के कारण न तो प्रश्नकाल और न ही शून्यकाल आयोजित हो सका, जिससे सदन की सामान्य कार्यवाही प्रभावित हुई.
राउरकेला से विस घेराव को लेकर 26 मार्च को भुवनेश्वर कूच करेंगे कांग्रेसी
ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार के नौ महीने के शासन काल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है. इन नौ महीनों में 1600 से अधिक महिलाएं के उत्पीड़न का शिकार होने तथा 54 महिलाों की दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने के प्रतिवाद में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास की अगुवाई में 27 मार्च को विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया गया है. इस कार्यक्रम में राज्य के सभी 32 कांग्रेस सांगठनिक जिलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे. राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय ने बताया कि राउरकेला सांगठनिक जिला की ओर से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी इस घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता 26 मार्च को भुवनेश्वर के लिये कूच करेंगे. इस घेराव में राउरकेला सांगठनिक जिला से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेसी शामिल हों, इसके लिए तैयारी में वे जुटे हैं. राउरकेला के अलावा राजगांगपुर, सुंदरगढ़, बणई, बिरमित्रपुर, लाठीकटा के साथ-साथ जिले के सभी सात विधानसभा मंडली से कांग्रेसी आगामी 27 मार्च को विधानसभा घेराव में शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

