Sambalpur News: देवगढ़ जिला में कुल 23% जंगल है और इसे 35% करना हम सब का लक्ष्य होना चाहिए. शुक्रवार को देवगढ़ जिला के तिलेईबनी सुगुड़ा अंचल में एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर ये बातें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही. राज्य सरकार के वन व पर्यावरण विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से आयोजित 76वें वन महोत्सव-2025 में शिरकत कर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेड़ और जंगल हमारा जीवन हैं. श्री जगन्नाथ संस्कृति में महाप्रभु जगन्नाथ और जंगल का एक अलग रिश्ता है.
पर्यावरण प्रदूषण मानव समाज के लिए मुख्य समस्या
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण प्रदूषण मानव समाज के लिए एक मुख्य समस्या है. इसको संतुलित करने के लिए हमें पेड़ लगा कर उसकी सेवा करनी होगी. देवगढ़ को हराभरा बनाना है. हम सबको प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर पेड़ लगाना है. घर के आंगन से लेकर स्कूल, कॉलेज, सड़क किनारे, सरकारी और निजी संस्थानों में पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाना है. देवगढ़ फॉरेस्ट डिवीजन में नौ लाख 50 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रधान ने पौधरोपण को एक जन आंदोलन बनाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, समाजसेवी, सामाजिक व युवा संगठनों के सदस्य, पर्यावरणविद, प्रकृति प्रेमी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ने पौधरोपण के प्रति जागरुकता लाने के लिए एक मोबाइल ग्रीन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उल्लेखनीय कार्य करने के लिए एसएसजी महिला समूह और साथियों को सम्मानित किया.
बामड़ा : सगरा हाइस्कूल में वन महोत्सव व ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित
बामड़ा प्रखंड स्थित सगरा पंचायत जनता हाइस्कूल परिसर में शुक्रवार को स्कूल के इको क्लब के तत्वावधान में वन महोत्सव के अवसर पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्य अमित्र बिस्वाल के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण और पर्यावरण सुरक्षा के महत्व पर चित्र बनाये. आयोजन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग किया. श्रेष्ठ चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.बामड़ा ट्रस्ट फंड कॉलेज में मना वन महोत्सव
बामड़ा ट्रस्ट फंड कॉलेज में शुक्रवार को वन महोत्सव मनाया गया. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार मेहर व यूथ रेडक्रॉस काउंसलर अध्यापक संजीव कुमार बेहरा के तत्वावधान में आयोजित वन महोत्सव में छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया. प्रिंसिपल डॉ मेहर ने पौधरोपण और वन महोत्सव के उद्देश्य पर विचार व्यक्त किया. आयोजन में अध्यापक श्यामसुंदर साहू, आशीष मेहर, अध्यापिका संयुक्ता पटेल व प्रभासिनी ओराम ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है