21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: ओडिशा पुलिस ने ”सेक्सटॉर्शन” मामले में नाइजीरिया के एक नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया

Bhubaneswar News: कटक की एक महिला को ब्लैक मेल कर पैसे ऐंठने के आरोप में कमिश्नरेट पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

Bhubaneswar News: ओडिशा पुलिस ने नाइजीरिया के एक नागरिक को ‘सेक्सटॉर्शन’ मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्तालय की एक विशेष टीम ने 31 वर्षीय आरोपी को शुक्रवार को नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया और रविवार को यहां ले आयी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कटक के दरघाबाजार पुलिस थाना में उस महिला की आत्महत्या के संबंध में एक मार्च को मामला दर्ज किया गया था, जो आरोपी का शिकार बनी थी.

महिला के सुसाइड नोट से हुआ था सेक्सटॉर्शन का खुलासा

अधिकारियों ने बताया कि ‘सेक्सटॉर्शन’ में आमतौर पर पीड़ितों से पैसे या लाभ ऐंठने के लिए अंतरंग तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल किया जाता है. अधिकारी ने कहा कि मृत महिला के पास मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि महिला को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि उसे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था. कटक के डीसीपी जगमोहन मीना ने रविवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कमिश्नरेट पुलिस की एक विशेष टीम ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया और शनिवार को एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया.

पासपोर्ट, लैपटॉप, पांच मोबाइल, आठ सिम बरामद

आरोपी जेजे रेमंड उर्फ चिजियोके जॉन ओकोये के पास से पुलिस ने रिपब्लिक डी कोटे डी आइवरी का पासपोर्ट जब्त किया. मीना ने कहा कि आरोपी 2020 से दिल्ली में रह रहा था. उचित औपचारिकताओं का पालन करते हुए उसे अदालत में पेश करने के बाद आगे की जांच के लिए कटक लाया गया है. उन्होंने कहा कि सेक्सटॉर्शन रैकेट का शिकार होने के बाद अपनी जान देने वाली महिला के परिवार के सदस्यों से शिकायत मिलने के बाद हमने जांच शुरू की. अपने सुसाइड नोट में पीड़िता ने कुछ अंतरराष्ट्रीय और घरेलू व्हाट्सएप नंबर लिखे थे. उसने उल्लेख किया था कि कुछ लोगों ने चालाकी से उसकी कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो हासिल कर लिये और उन तस्वीरों और वीडियो के जरिये उसे ब्लैकमेल किया. ब्लैकमेलिंग और उससे जुड़े सामाजिक कलंक के कारण उसे मानसिक आघात पहुंचा था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली.

भारत और न्यूजीलैंड की कई महिलाओं को आरोपी ने बनाया था निशाना

कटक डीसीपी ने बताया कि हमने आरोपी के पास से पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और आठ यूके व घरेलू सिम जब्त किये हैं, जो नकली पहचान के साथ विभिन्न भारतीय नागरिकों के नाम पर प्राप्त किये गये हैं. उसके डिवाइस के आगे के विश्लेषण से पता चला कि वह अपने लैपटॉप के कैमरे पर एक काला पेस्ट लगाकर लोगों से चैट करता था. इसके अलावा, हमें उसके मोबाइल फोन से विभिन्न फेसबुक प्रोफाइल और चैट के कई स्क्रीनशॉट मिले हैं. डीसीपी ने कहा कि हमें इस बात के सबूत मिले हैं कि उसने भारत और न्यूजीलैंड की कई महिलाओं से पैसे ऐंठे हैं. हमने 3000 से ज्यादा महिलाओं की प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट जब्त किये हैं. हम फिलहाल उसके फोन और लैपटॉप की जांच कर रहे हैं और उम्मीद है कि इससे उसके अपराध के बारे में कुछ और जानकारी मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel